Rajasthan

विधायक निधि के बाद अब सांसद निधि पर बवाल, कांग्रेस के ये 3 MPs घिरे, जानें पूरा मामला

Last Updated:January 06, 2026, 14:51 IST

Jaipur News : राजस्थान में विधायक निधि में कमीशनखोरी का मामला अभी तक शांत हुआ भी नहीं है कि इससे पहले सांसद निधि को लेकर भी बवाल मच गया है. राजस्थान के कांग्रेस के तीन सांसदों पर आरोप है कि उन्होंने सांसद निधि को अपने आकाओं को खुश करने के लिए अपने इलाकों में खर्च करने की बजाय हरियाणा के कथैल में खर्च किया है. जानें क्या है पूरा मामला.राजस्थान में विधायक निधि के बाद अब सांसद निधि पर बवाल, कांग्रेस के 3 MP घिरेसांसद निधि को लेकर बीजेपी कांग्रेस सांसदों पर हमलावर हो गई है.

जयपुर. राजस्थान में नित नए राजनीतिक घमासान मचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजस्थान में बीते दिनों विधायक निधि में कथित तौर पर कमिशनखोरी का मामला सामने आने के बाद अब सांसद निधि को लेकर बवाल मच गया है. राजस्थान कांग्रेस के तीन सांसदों झुंझुनूं के बृजेन्द्र ओला, चूरू के राहुल कस्वां और भरतपुर की संजना जाटव पर आरोप है कि उन्होंने अपने आकाओं का खुश करने के लिए सांसद निधि का पैसा हरियाणा के कथैल के लिए स्वीकृत कर दिया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात का खुलासा किया. उसके बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है. मालवीय के इस ट्वीट के बाद राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम भी कांग्रेस पर हमलावर हो गए. अब इसके और तूल पकड़ने की संभावना है.

दरअसल बीजेपी नेता अमित मालवीय ने 5 जनवरी को एक ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस से बड़ी कोई धोखेबाज पार्टी नहीं हो सकती. इस बार निशाने पर राजस्थान के लोग हैं. मालवीय ने कहा कि राजस्थान के करदाताओं के पैसे का खुला दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस के तीन सांसदों संजना जाटव (भरतपुर), राहुल कस्वां (चूरू) और बृजेंद्र सिंह ओला (झुंझुनूं) ने अपना एमपीएलएडी फंड हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र में खर्च करने की सिफारिश की है जो कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे का निर्वाचन क्षेत्र है.

There is no bigger fraud party than the Congress.This time, it is looting the people of Rajasthan.

In a shocking misuse of taxpayers’ money meant for the people of Rajasthan, three Congress MPs — Sanjana Jatav (Bharatpur), Rahul Kaswan (Churu) and Brijendra Singh Ola… pic.twitter.com/XsQCZGwP59

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj