HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR ADMINISTRATION CITIES CAMPAIGNG – Heritage Municipal Corporation घर बैठे ही ले सकेंगे जानकारी, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) में अधिक से अधिक लोगों को पारदर्शिता के साथ पटृे देने के लिए फाइल ट्रैकिंग सिस्टम (File Tracking System) शुरू किया है। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि अब तक हमारा पूरा ध्यान आवेदन लेने पर रहा है। अब आवेदन लेने के साथ लोगों को पट्टे जारी करने पर ध्यान है।

Heritage Municipal Corporation घर बैठे ही ले सकेंगे जानकारी, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
— प्रशासन शहरों के संग अभियान
— हैरिटेज नगर निगम ने शुरू किया फाइल ट्रैकिंग सिस्टम
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) में अधिक से अधिक लोगों को पारदर्शिता के साथ पटृे देने के लिए फाइल ट्रैकिंग सिस्टम (File Tracking System) शुरू किया है। हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि अब तक हमारा पूरा ध्यान आवेदन लेने पर रहा है। अब आवेदन लेने के साथ लोगों को पट्टे जारी करने पर ध्यान है। अधिकारियों को रोजाना अधिक से अधिक फाइलों का निस्तारण करने, लोगों ने पट्टे जारी करने के लिए पाबंद किया गया है।
आयुक्त मीना ने बताया कि आवेदक को बार—बार नगर निगम व जोन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए अभियान के दौरान आने वाली हर फाइल को ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ दिया गया है। आवेदक को आवेदन करने पर एक रसिद दी जाएगी, जिसमें फाइल ट्रैकिंग नंबर दिए जाएंगे। आवेदक घर बैठे ही अपनी फाइल के मूवमेंट के बारे में जानकारी जुटा सकेगा। आयुक्त मीना ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम में अभियान में करीब पांच हजार से अधिक आवेदन आ गए है। निगम ने सवा तीन सौ से अधिक लोगों को पट्टे जारी कर दिए हैं। वहीं करीब ढाई हजार से अधिक फाइलें प्रोसेस में है। जल्द ही पट्टों की संख्या बढ़ेगी।