न्यू ईयर की बूंदाबांदी के बाद माउंट आबू में जमा पारा, जीरो डिग्री पर जमी ओस, देखिए रिपोर्ट

Last Updated:January 02, 2026, 13:48 IST
Mount Abu temperature 0 degree : न्यू ईयर की शाम हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की ठंड लौट आई है. शुक्रवार अलसुबह तापमान गिरकर जमाव बिंदु पर पहुंच गया। पोलो ग्राउंड और घास वाले इलाकों में ओस बर्फ की चादर में तब्दील हो गई. जीरो डिग्री की ठंड और बर्फीले नजारों ने पर्यटकों को खासा रोमांचित कर दिया.
हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यू ईयर की शाम हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम ने करवट ले ली है. शुक्रवार अलसुबह तापमान पुनः जमावबिंदु 0 डिग्री सेल्सियम पर पहुंच गया. इससे पहले न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियम पर बना हुआ था.

माउंट आबू में सर्दी बढ़ने के साथ ही पर्यटक भी सुबह सर्दी का लुत्फ उठाते नजर आए. पर्यटक यहां सुबह बर्फ के नजारे को देखकर काफी रोमांचित हुए. पोलो ग्राउंड समेत घास वाले इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ की चादर के रूप में नजर आई. कुम्हारवाड़ा और आसपास के इलाकों में पारा जमावबिंदू से भी नीचे पहुंच गया.

सर्दी बढ़ने के साथ ही माउंट आबू में ऊनी कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गई है. यहां तिब्बती मार्केट और नक्की लेक मार्केट और मेन बाजार में जैकेट्स, स्वेटर आदि की खरीदारी पर्यटक ज्यादा कर रहे हैं. गुजरात से घूमने आए पर्यटक हर्षद भाई ने बताया कि माउंट आबू की सर्दी का आनंद लेने वह खास गुजरात से घुमने आए हैं.
Add as Preferred Source on Google

पर्यटक ने बताया कि आज पारा जीरो डिग्री सेल्सियस था. सुबह कार की छत पर बर्फ की चादर देखकर काफी खुशी हुई. अरावली की वादियों में माउंट आबू घूमने का सही समय सर्दियों में होता है. गुजरात में अभी तक बड़ी शहरों में ज्यादा सर्दी नहीं है. इस वजह से पर्यटक शिमला जैसा अनुभव लेने माउंट आबू आते है.

माउंट आबू में पर्यटक सुबह सर्दी का आनंद लेने के लिए नक्की लेक के आसपास घूमते और अलाव तापते नजर आए. वहीं देलवाड़ा, सनसेट रोड और अचलगढ इलाके में सर्दी का असर ज्यादा होने से पर्यटकों की चहल पहल रही.
First Published :
January 02, 2026, 13:48 IST
homerajasthan
माउंट आबू में तापमान 0 डिग्री, सर्दी से पर्यटक रोमांचित



