शादी के डेढ़ माह बाद बंद कमरे में हुई दंपति में फाइट, गुस्साई पत्नी ने काट डाली पति की जुबान, मचा दिया कोहराम

Last Updated:March 21, 2025, 13:04 IST
Jhalawar News : झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक नई नवेली दुल्हन का रौद्र रूप सामने आया है. इस दुल्हन का शादी के महज डेढ़ माह बाद पति से किसी बात पर विवाद हो गया. इस पर गुस्साई पत्नी ने पति की जुबान काट डाली…और पढ़ें
कन्हैयालाल की पत्नी एक दिन पहले ही पीहर से ससुराल वापस आई थी.
हाइलाइट्स
पत्नी ने पति की जीभ काटी, अस्पताल में भर्ती.घटना झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे की है.विवाद के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं.
झालावाड़. झालावाड़ जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नव विवाहित पति पत्नी में किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ी कि गुस्साई पत्नी ने पति की जुबान काटकर रख दी. हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने पति की जीभ अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. इससे वहां कोहराम मच गया. घायल पति को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर झालावाड़ रेफर कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार यह पति और पत्नी में यह विवाद झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में सामने आया है. बकानी कस्बे के रेपला रोड ज्योति नगर निवासी कन्हैयालाल सेन की शादी महज डेढ़ माह पहले झालावाड़ के ही सुनेल थाना इलाके के कादर नगर निवासी रवीना सेन के साथ हुई थी. गुरुवार को दोपहर में ही रवीना के पिता उसे ससुराल छोड़कर वापस बकानी गए थे. उसके बाद देर रात को दोनों पति-पत्नी के बीच बंद कमरे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर गुस्साई पत्नी रवीना ने अपने दांतों से पति कन्हैयालाल की जीभ काट दी.
पत्नी ने किया सुसाइड का प्रयासकन्हैयालाल की जीभ का टुकड़ा अलग होकर गिर गया. इससे वह लहूलुहान हो गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन आनन-फानन में घायल कन्हैयालाल को बकानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. वहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झालावाड़ के लिए रैफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद रवीना ने कमरे के अंदर की कुंदी लगाकर दंराती से आत्महत्या करने की भी कोशिश की. लेकिन परिजनों ने उसे समझा बुझाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया.
विवाद के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया हैघटना की जानकारी मिलने के बाद बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. घायल कन्हैयालाल सेन के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है. विवाद किस बात पर हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
Location :
Jhalawar,Jhalawar,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 13:04 IST
homerajasthan
बंद कमरे में हुई दंपति में फाइट, गुस्साई पत्नी ने काट डाली पति की जुबान