ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिरंगे की रोशनी में चमक उठा बाड़मेर रेलवे स्टेशन, 16.81 करोड़ से हो रहा आधुनिकरण

Last Updated:May 16, 2025, 12:10 IST
ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद बाड़मेर रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है. जो भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को श्रद्धांजलि दे रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर स्टेशन को राष्ट्रप्रेम की भावना से…और पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर की गौरवमयी सफलता के उपलक्ष्य में बाड़मेर का रेलवे स्टेशन तिरंगे की चमकदार रोशनी में नहा उठा. भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए स्टेशन को तीन रंगों की आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया, जो रात के समय किसी उत्सव सा मनमोहक नजारा पेश कर रहा है. देशभक्ति के गीतों की गूंज और तिरंगे की रोशनी ने यात्रियों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रज्वलित कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय रेलवे ने देशभर के रेलवे स्टेशनों को तिरंगे की रोशनी से सजाने का अनूठा अभियान शुरू किया है. बाड़मेर रेलवे स्टेशन भी इस अभियान का हिस्सा बना और इसे तिरंगे के तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे की आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया. रात के समय स्टेशन का यह नजारा किसी उत्सव से कम नहीं लग रहा है. स्टेशन की इमारतें तिरंगे की रोशनी में नहाई हुई दिखीं जो यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए गर्व का पल था.

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सरहदी बाड़मेर रेलवे स्टेशन का 70 साल बाद नवीनीकरण करवाया जा रहा है.साथ ही 16.81 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुविधाओ का लाभ मिल सके.

रेलवे स्टेशन पर अलग अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ साथ सर्कुलेटिंग एरिया,दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग, बड़े बरामदे दोगुनी ऊंचाई चौड़े प्रवेश द्वार,महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग वेटिंग रूम, शयन कक्ष व पैदल पुल की सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन में करीब 16.81 करोड़ रुपये की लागत आई है.

ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के बाद बाड़मेर रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठा है जोकि भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को श्रद्धांजलि दे रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर स्टेशन को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर करने के लिए तिरंगे के रंगों में सजाया गया है.
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिरंगे की रोशनी में नहाया बाड़मेर रेलवे स्टेशन,16.81 करोड़ से हो रहा स्टेशन का अपग्रेडेशन



