After Raina Main Bhi Brahmin- Jadeja Trolled Over Rajput Forever Tweet – रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ के बाद जडेजा ने खुद को बताया ‘राजपूत ब्वॉय’, यूजर्स बोले-आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…

जडेजा का यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जडेजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत दे रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ के बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं और टीम इंडिया के एक और प्लेयर ने इसी तरह का एक ट्वीट किया। दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इसी तरह का ट्वीट किया है। इसके बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। रवीन्द्र जडेजा इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। इंग्लैंड से ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राजपूत बॉय फोरएवर’ यानी हमेशा के लिए राजपूत, जय हिंद! हालांकि जडेजा का यह ट्वीट लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने जडेजा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
जडेजा के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’सर आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं। आप से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी। आपका रंग, रूप और धर्म मायने नहीं रखता। हम आपको हमेशा से प्यार करते रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि देश जातिवाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है। जडेजा से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,’ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। शर्मनाक!’ एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि आदमी जन्म से महान नहीं बन जाता, आप जो बने हैं, उस पर गर्व करें न कि उन लेबल पर जो आप पर एक तरह से थोपे गए हैं।’
यह भी पढ़ें— सुरेश रैना के ‘ब्राह्मण’ वाले बयान पर हुआ विवाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल
We should not promote castism after all you are a future doctor
If we say singh is king ,or brahmin is supreme or someone is cheeta tiger it shows that we are trying to see other as inferior
These all things effects hinduism— Rajan singh (@kumarso43321390) July 22, 2021
Desh brbaad h jaatiwad ke chakkar se 🤣 Jaddu se to aisi post ki ummed nhi thi is jgh pahuch kar bhi jaatiwad ko badava de rahe h.
Shameful !!!!!— priyanshu kumar (@priyanshu__63) July 22, 2021
No proudness comes from birth, if you claim so then that’s the biggest sickness. Be proud for what you had become and not with labels which they imposed on you.
— varun pandian (@varunpandian) July 22, 2021
रैना को भी किया गया था ट्रोल
क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही एक मैच के दौरान कहा था कि ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’। इस बयान के बाद रैना यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया और उन्हें माफी मांगने के लिए भी कहा। रैना ने यह बयान तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन के शुरुआती मैच में दिया था। लोगों ने रैना को इस तरह का बयान देने पर काफी खरी—खोटी सुनाई। हालांकि कुछ लोग उनको सपोर्ट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ ट्रेंड करने लगा।
यह भी पढ़ें— रवींद्र जडेजा ने शेयर की सेल्फी, फैंस को हुआ शक तो किए ऐसे कमेंट्स
रैना के सपोर्ट में उतरे लोग
जहां सुरेश रैना को इस बयान पर कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो कुछ लोग इस मामले में उनके सपोर्ट में भी आ गए। यूजर्स का कहना है कि सुरेश रैना ने खुद को ब्राह्मण बोलकर कुछ गलत नहीं किया है। इस बात से किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए। कई यूजर्स ने लिखा कि सुरेश रैना ने कुछ भी गलत नहीं किया है तो उनको माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। कई लोगों ने रैना के समर्थन में पोस्ट किए।