40 मिनट में फाइनल किए 40 ऑर्डर! राजस्थान के बाद अब दुबई में कमाल, लोग मान रहे इंटरनेशनल बिजनेस का गुरु

Last Updated:March 19, 2025, 20:42 IST
डॉ. मानव आहूजा ने दुबई में इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट आयोजित कर भारतीय व्यापारियों को वैश्विक अवसर दिए. 40 मिनट में 40 ऑर्डर फाइनल हुए. अगला इवेंट 19 मार्च को हिसार में होगा.
मीटिंग करते व्यापारी
हाइलाइट्स
दुबई में 40 मिनट में 40 ऑर्डर फाइनल हुए.डॉ. मानव आहूजा ने इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट आयोजित की.अगला इवेंट 19 मार्च को हिसार में होगा.
दीपेंद्र कुमावत/जयपुर. अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है, और डॉ. मानव आहूजा ने इसे सच कर दिखाया है. राजस्थान में व्यापारियों को इंटरनेशनल मार्केट का रास्ता दिखाने के बाद अब वे दुबई में सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई में एक इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट का आयोजन किया, जिससे भारतीय व्यापारियों के लिए वैश्विक व्यापार के नए अवसर खुल गए हैं.
इस इवेंट में राजस्थान के कई शहरों से व्यापारी शामिल हुए, जिन्होंने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी जगह बनाने का दम दिखाया. डॉ. मानव आहूजा ने कहा कि राजस्थान से उनका खास लगाव है, और वे चाहते हैं कि यहां के व्यापारी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाएं.
40 मिनट में 40 ऑर्डर आए इस इवेंट की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि महज 40 मिनट में 40 इंटरनेशनल ऑर्डर फाइनल हो गए, जो भारतीय व्यापारियों के लिए एक बड़ी सफलता है. खाने-पीने का सामान, कपड़े, मसाले और हस्तनिर्मित वस्तुओं की जबरदस्त मांग रही. डॉ. मानव आहूजा को इंटरनेशनल बिजनेस का गुरु माना जाता है. उन्होंने हजारों व्यापारियों को वैश्विक व्यापार के नए तरीके सिखाए हैं और छोटे व मध्यम व्यापारियों को इंटरनेशनल मार्केट में उतरने का मार्ग दिखाया है. अब छोटे व्यापारी भी डॉलर में कमाई कर सकेंगे.
अगला इवेंट 19 मार्च को डॉ. मानव आहूजा अब 19 मार्च को हिसार में “How to SELL your Products Internationally” सेमिनार आयोजित करने जा रहे हैं, जिसमें हजारों बिजनेसमैन शामिल होंगे. व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे इवेंट्स भारतीय उत्पादों की पहचान को इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ाने में मदद करेंगे. इस आयोजन को लेकर व्यापारियों में भी उत्साह है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 20:42 IST
homerajasthan
डॉ. मानव आहूजा का इंटरनेशनल मार्केट में बड़ा कदम, 40 मिनट में फाइनल हुए ऑर्डर