Rajasthan
After Rajasthan Government Changed, Preparation Of 82 Newly Formed Municipalities Elections | राजस्थान में सत्ता बदलते ही बदला रुख, इन 31 जिलों की 82 नवगठित नगरपालिका में चुनाव की तैयारी! देखें पूरी लिस्ट

जयपुरPublished: Dec 23, 2023 12:11:01 pm
भाजपा के सत्ता में आते ही स्वायत्त शासन विभाग भी नवगठित निकायों को लेकर सक्रिय हो गया है। ऐसे 86 नगरपालिकाओं (छोटे शहर) का सीमा क्षेत्रफल, जनसंख्या, वार्डों का आरक्षण (एससी, एसटी, ओबीसी) के आधार पर वर्गीकरण होगा। पढ़ें पूरी खबर-
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। भाजपा के सत्ता में आते ही स्वायत्त शासन विभाग भी नवगठित निकायों को लेकर सक्रिय हो गया है। ऐसे 86 नगरपालिकाओं (छोटे शहर) का सीमा क्षेत्रफल, जनसंख्या, वार्डों का आरक्षण (एससी, एसटी, ओबीसी) के आधार पर वर्गीकरण होगा। विभाग के इस होमवर्क के आधार पर सरकार यहां चुनाव कराने का फैसला करेगी।