RAS Transfer List : IPS के बाद भजनलाल सरकार ने अब जारी की आरएएस की जंबो सूची, 67 अधिकारियों का तबादला!

Last Updated:October 25, 2025, 23:17 IST
RAS Transfer List: राजस्थान सरकार ने RAS में 67 अधिकारियों का तबादला किया, गजेन्द्र सिंह राठौड़, गोपाल राम बिरदा, डॉ. भागचन्द बधाल समेत कई को नई जिम्मेदारियां दी गईं, प्रशासनिक संतुलन पर जोर.
जयपुर. राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए कुल 67 अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार विभिन्न विभागों और जिलों में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. इस फेरबदल से राज्य के प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा और संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है.
कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार गजेन्द्र सिंह राठौड़ को अजमेर स्थित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है. गोपाल राम बिरदा को बीकानेर में राजस्व अपील अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. डॉ. भागचन्द बधाल को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है.प्रमुख तैनातियां और जिम्मेदारियां
वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर-II के उपायुक्त के रूप में सुनील भाटी की तैनाती की गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर का सचिव पद अब दिनेश कुमार शर्मा संभालेंगे. कार्मिक विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर मुकुट बिहारी जांगिड़ को नियुक्त किया गया है. दौसा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कैलाश चन्द्र शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, डॉ. गुन्जन सोनी को राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. इस फेरबदल के तहत अधिकारियों को उनकी विशेषज्ञता और अनुभव के अनुसार नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, ताकि प्रशासनिक कामकाज में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
प्रशासनिक संतुलन और भविष्य की रणनीतिविशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बड़े फेरबदल का मकसद राज्य के प्रशासनिक कार्यों में संतुलन बनाए रखना और विभिन्न विभागों में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना है. राज्य सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में भी ऐसे नियमित फेरबदल जारी रहेंगे, ताकि अधिकारियों की क्षमता और विभागों की जरूरतों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जा सके.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 23:17 IST
homerajasthan
RAS Transfer List : IPS के बाद भजनलाल सरकार ने अब जारी की आरएएस की जंबो सूची!



