Mumbai Indians: रिटेंशन लिस्ट जारी करने के बाद आकाश अंबानी बोले- MI की मजबूत विरासत को…
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने जाने माने खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को टीम में बनाए रखने की घोषणा की है. हार्दिक आगामी आईपीएल 2025 सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे. मुंबई इंडियंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पिछले साल टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
मुंबई इंडियंस के आकाश अंबानी ने कहा, “हमने हमेशा माना है कि एक परिवार की ताकत उसके मूल में निहित होती है और हाल की घटनाओं के दौरान यह विश्वास और मजबूत हुआ है. हमें खुशी है कि मुंबई इंडियंस की मजबूत विरासत को जसप्रीत, सूर्या, हार्दिक, रोहित और तिलक वर्मा द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा.”
आकाश अंबानी ने आगे कहा,” वे खिलाड़ी हमारी टीम के क्रिकेट ब्रांड बन गए हैं. पिछले महीने हमारे कोचिंग स्टाफ एक साथ आए और MI के लिए एक दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए मिलकर काम किया. हम हर किसी की उम्मीद के मुताबिक अच्छी क्रिकेट खेलना जारी रखने की कोशिश करेंगे.” मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 5 बार आईपीएल चैंपियन बनी है. रोहित शर्मी की कप्तानी में टीम ने सभी खिताब जीते हैं.
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 19:26 IST