इंडिया गॉट लैटेंट के एपिसोड हटाने के बाद समय रैना ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, 7000 से ज्यादा लोगों ने किया लाइक

Last Updated:February 22, 2025, 21:35 IST
Samay Raina Cryptic Post: रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक के कारण समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवादों में है. समय रैना ने विवाद के बाद अपने शो के सभी एपिसोड हटाए दिए थे. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक क…और पढ़ें
समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवादों में है.
हाइलाइट्स
समय रैना ने विवाद के बाद सभी एपिसोड हटाए.समय रैना ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट किया.समय रैना की पोस्ट को 7000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक के कारण कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवादों में है. समय और रणवीर दोनों ही अपने बयानों की वजह से कानूनी दिक्क्तों का सामना कर रहे हैं. इस बीच, समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. समय रैना का नया पोस्ट उनके यूट्यूब चैनल के प्राइवेट सब्सक्राइबर्स के लिए था, जिसमें एक हार्ट इमोजी के साथ एक ‘हग’ इमोजी नजर आ रहा है. उन्होंने विवाद के बीच ऐसा पोस्ट करके प्यार बांटने और शांति बनाए रखने के लिए मौन संकेत दिया है. इस पोस्ट को 7000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
रणवीर अल्लाहबादिया महीने की शुरुआत में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में आए थे. उन्होंने एक युवा कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन इंटीमेंट होते देखना चाहेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे? यूट्यूबर के इस सवाल से लोगों ने नाराजगी जताई और कई लोगों ने इसकी निंदा की. सरकार और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इसे यूट्यूब से हटा दिया गया.
(फोटो साभार: YouTube@SamayRainaOfficial)
विवाद के बाद शो के सभी एपिसोड हटाएसमय ने भी इस विवाद पर रिएक्शन दिया और एक्स पर लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल हो गया है. मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट टैलेंट वीडियो हटा दिए हैं. मेरा सिर्फ मकसद लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगा, ताकि उनकी जांच ठीक से पूरी हो सके.’ समय ने कनाडा में लाइव सेशन के दौरान भावुक होकर मामले पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों मैं समय हू.’
First Published :
February 22, 2025, 21:35 IST
homeentertainment
इंडिया गॉट लैटेंट के एपिसोड हटाने के बाद समय रैना ने किया क्रिप्टिक पोस्ट