Rajasthan
PHOTOS: अफीम तस्कर यहां भगवान को बनाते हैं बिजनेस पार्टनर, चढ़ता है 'काला सोना'

मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे श्री सांवरिया सेठ मंदिर में अफीम की खेती करने वाले किसान व तस्कर भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं. उन्हें हिस्सेदारी के रूप में काला सोना यानी अफीम का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. इसी वजह से यहां हर महीने 8 से 9 करोड़ रुपए का दान आता है.