Robin Hood: क्रिकेट के बाद अब एक्टर बन गए डेविड वार्नर, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए आए भारत, निभाएंगे ये रोल

Last Updated:March 23, 2025, 16:13 IST
Robinhood movie david warner: क्रिकेट वर्ल्ड के बाद अब डेविड वार्नर एक्टर भी बन चुके हैं और पर्दे पर अपनी एंट्री करने को तैयार हैं. जल्द ही उनकी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी और हाल ही वार्नर हैदराबाद में ट्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
क्रिकेच पिच के बाद अब सिनेमाघरों में डेविड वार्नर की एंट्री28 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म में दिखाई देंगे डेविड वार्नरफिल्म रॉबिनहुड के जरिए भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रहे वार्नर
हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर क्रिकेट के साथ- साथ एक्टिंग में भी एंट्री कर चुके हैं. इस बात का अंदाजा फैंस तो तब ही लग चुका था, जब वे पुष्पा पर बैक टू बैक रील डालते थे और फिर आखिरकार उन्हें साउथ सिनेमा से फिल्म में काम करने का मौका भी मिल गया. जी हां, वार्नर अब खेल जगत के बाद अब निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के साथ डेब्यू के लिए तैयार हैं. वार्नर रविवार को आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए हैदराबाद पहुंचे.
मैत्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर डेविड वार्नर की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘डेविड भाई आज रॉबिनहुड ट्रेलर लॉन्च और ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट के लिए हैदराबाद आ चुके हैं. फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.’ निर्देशक वेंकी कुदुमुला की अपकमिंग तेलुगू एक्शन ‘रॉबिनहुड’ का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का भारतीय सिनेमा की दुनिया में स्वागत किया.
एक्स हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस ने वार्नर का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, ‘ग्राउंड पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद, अब उनके लिए ‘रॉबिनहुड’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का समय आ गया है. हम डेविड वार्नर को एक रोमांचक कैमियो के रूप में पेश कर रहे हैं. रॉबिनहुड 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ ‘रॉबिनहुड’ के जरिए भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज डेविड वार्नर ने कहा, ‘इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया। भारतीय सिनेमा में काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’
इससे पहले अभिनेता नितिन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के निर्माता वाई रविशंकर ने डेविड के शामिल होने की जानकारी दी थी.अभिनेता जी वी प्रकाश की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘किंग्स्टन’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान जब एक एंकर ने निर्माता वाई रविशंकर से उनकी फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के बारे में अपडेट मांगा, तब उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने फैंस और फिल्म प्रेमियों की खुशी के लिए फिल्म में कैमियो किया है. निर्माता ने बिना उनकी अनुमति के जानकारी का खुलासा करने के लिए निर्देशक वेंकी कुदुमुला से माफी भी मांगी थी.
उन्होंने कहा, ‘हमें ‘रॉबिनहुड’ के साथ डेविड वार्नर को भारतीय सिनेमा में लॉन्च करने की बहुत खुशी है.’ ‘रॉबिनहुड’ में अभिनेता नितिन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वह संगीत निर्देशक जी वी प्रकाश की अपकमिंग हॉरर फंतासी ‘किंग्स्टन’ के प्रमोशन इवेंट में अपनी टीम के साथ शामिल हुए. जैसा कि टाइटल से पता चलता है, ‘रॉबिनहुड’ में नितिन एक चोर की भूमिका में हैं, जो अमीर घरों से चोरी करके गरीबों में उस धन को बांट देता है. फिल्म में अभिनेता के किरदार का नाम हनी सिंह है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 23, 2025, 16:13 IST
homeentertainment
एक्टर बन गए डेविड वार्नर,फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए आए भारत, निभाएंगे ये रोल



