After Second Wave, More Buyers Show Interest In Riico Auction – 315 अधिक रीको भूखंडों के लिए उद्यमियों ने लगाई बोली

– पहली कोरोना लहर के बाद बिके थे 159 प्लॉट, इस जून में 474 के लिए खरीदारों ने लगाई बोली

जयपुर. कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश में उद्योग लगाने के प्रति उद्यमियों का रुझान बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रीको ने हाल ही जब औद्योगिक भूखंडों की नीलामी की तो पिछले साल की तुलना में अधिक प्लॉट के लिए बोली लगी।
2020 में पहली लहर जब धीमी हुई तो रीको ने प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंडों के लिए ई.नीलामी शुरु की थी। इस नीलामी में 159 प्लॉट का आवंटन किया गया। लेकिन दूसरी लहर के बाद जब इस जून में ई.नीलामी शुरु हुई तो 474 भूखंडों के लिए 930 खरीदार सामने आ गए हैं।
कोरोना के बावजूद 315 अधिक भूखंडों के लिए खरीदार सामने आने से रीको अधिकारियों ने इस बात की संभावना जताई है कि इस वित्तीय वर्ष में भूखंडों की बिक्री पिछले वर्ष के रेकॉर्ड को तोड़ सकती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में रीको ने रेकॉर्ड 2800 भूखंडों की बिक्री की थी, जो अब तक की सर्वाधिक थी। गौरतलब है कि काउंसिल आॅफ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया रीको को सर्वश्रेष्ठ राज्य औद्योगिक विकास निगम के तौर पर सम्मानित भी कर चुका है।