After seven weeks, four-day ceasefire between Hamas and Israel | सात सप्ताह के बाद हमास-इजरायल के बीच आज से चार दिन का युद्ध विराम
जयपुरPublished: Nov 23, 2023 12:09:02 am
सात सप्ताह के बाद हमास-इजरायल के बीच आज से चार दिन का युद्ध विराम
सात सप्ताह के बाद हमास-इजरायल के बीच आज से चार दिन का युद्ध विराम
Benjamin Netanyahu यरूशलम. हमास की ओर से बंधक गए अपने नागरिकों की रिहाई की शर्त पर आखिर इजरायल चार दिन के युद्ध विराम के लिए राजी हो गया है। तेल अवीव में करीब छह घंटे चली बैठक के बाद इजरायल कैबिनेट ने कतर, मिस्र और अमरीका की मध्यस्थता वाले समझौते को तीन के मुकाबले 35 वोटों से मंजूरी दी। धुर दक्षिणपंथी ओत्जमा येहुदित पार्टी के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्विर सहित पार्टी के मंत्रियों ने इसके खिलाफ वोट किया। कैबिनेट की बैठक से पहले युद्ध कैबिनेट और सुरक्षा समिति की बैठक हुई। युद्ध विराम की सबसे अहम शर्तों में 50 बंधकों के बदले इरायल को हमास के उन लोगों को रिहा करना पड़ेगा, जो आतंकी धाराओं में इजरायली जेलों में वर्षों से बंद हैं। मध्यस्थता कर रहे कतर के अलावा अमरीका और इजरायल ने भी समझौते की पुष्टि कर दी है।
हालांकि हमास के समूल नाश का संकल्प लेेने वाले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि इजरायल का मिशन नहीं बदला है। हम तब तक युद्ध जारी रखेंगे, जब तक अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत तब हुई, जब हमास के आतंकियों ने दक्षिण इजरायल में घुसकर बेकसूर नागरिकों पर हमला किया और 1200 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान हमास के आतंकियों ने 240 नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए।