थार की फिर मार, जयपुर के बाद अब टोंक में बाइक सवार को उड़ाया,सामने आया दिल को दहला देने वाला वीडियो

थार की फिर मार, जयपुर के बाद अब टोंक में बाइक सवार को उड़ाया,सामने आया दिल को दहला देने वाला वीडियो
Tonk Hit And Run Case: जयपुर में हिट-एंड-रन केस से शहर संभल भी नहीं पाया था कि टोंक से फिर एक तेज रफ्तार थार का खौफनाक वीडियो सामने आया है. दिल दहला देने वाली इस घटना में एक थार गाड़ी ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरा. पूरी वारदात पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. घटना टोंक के बड़ा कुआं मुख्य बाजार इलाके की बताई जा रही है, जहां तेज स्पीड में आ रही थार अचानक सड़क पर मुड़ी और सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक मौके पर ही चकनाचूर हो गई. स्थानीय लोग तुरंत दौड़कर घायल बाइक सवार को संभालने पहुंचे. युवक को केवल मामूली चोटें आई हैं, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था.
homevideos
थार की फिर मार, जयपुर के बाद अब टोंक में बाइक सवार को उड़ाया,सामने आया दिल को दहला देने वाला वीडियो




