SC के बैन के बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से वायरल हुआ नया वीडियो, किसके पैर छूते हुए दिखे कॉमेडियन समय रैना

Last Updated:February 19, 2025, 13:48 IST
Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना का यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पिछले कुछ दिनों से विवादों में हैं. शो में रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट के बाद कंट्रोवर्सी शुरू हुई थी. इस बीच शो के अनरिलीज्ड एपिसोड से…और पढ़ें
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट से शुरू हुआ विवाद.
हाइलाइट्स
विवादों के बीच ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से वायरल हुआ वीडियो.कॉमेडियन समय रैना के शो में नजर आए ये सेलेब्स.सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी एपिसोड के प्रसारण पर लगाई थी रोक.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के होस्ट समय रैना और अपूर्वा मखीजा को शो के किसी भी एपिसोड को प्रसारित करने से मना किया. सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश रणवीर की उस याचिका पर सुनवाई के दौरान आया, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र और असम सहित विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की थी.
यह विवाद समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता के बारे में रणवीर लाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ है. इसके बाद ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से रणवीर इलाहाबादिया एपिसोड समेत सभी एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिए गए हैं.
विवाद के बीच वायरल हुआ नया वीडियो इस विवाद के बीच ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो से एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, जिस एपिसोड का यह वीडियो है, वो अभी तक रिलीज नहीं किया गया है. इस एपिसोड में निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान, सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, कॉमेडियन तन्मय भट्ट और रैपर कृष्णा को दिखाया जाना था.