पुष्पा फिल्म की तरह राजस्थान में यहां हो रही चंदन की चोरी, तस्करों की लगातार बढ रही गतिविधयां

Last Updated:March 15, 2025, 16:40 IST
पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र के तस्कर प्रेरित होने लगे है. चंदन की चोरी के मामले सादडी क्षेत्र में लगातार बढते जा रहे है. सादड़ी क्षेत्र में चंदन चोरो का खतरा दिन ब दिन बढता जा रहा है. रणकपुर सडक मार्ग पर स्थित …और पढ़ें
चंदन की चोरी
फिल्म पुष्पा भला किसने नही देखी होगी. चंदन की तस्करी पर बनी इस फिल्म से लगता है. अब पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र के तस्कर प्रेरित होने लगे है. चंदन की चोरी के मामले सादडी क्षेत्र में लगातार बढते जा रहे है. सादड़ी क्षेत्र में चंदन चोरो का खतरा दिन ब दिन बढता जा रहा है. रणकपुर सडक मार्ग पर स्थित एक होटल पर चोरो द्वारा दो चंदन के पेट काटकर ले जाने का मामला सामने आया है.
जिसके बाद सेखेत मालिक से लेकर होटल संचालक तक में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस क्षेत्र में बाद करे तो चंदन की चोरी के यह मामले बढते जा रहे है. सादडी थाना क्षेत्र में अरक चंदन के पेडो की संख्या अधिक है. इसलिए यहां पर चंदन तस्कारों की गतिविधियां बढती जा रही है. सोचने वाली बात यह है कि पुलिस भी इन तस्कारों का कुछ पता नही लगा पा रही.
चंदन पेडो की संख्या अधिक होने से बढ रहा तस्करों का कहर सादड़ी क्षेत्र में चंदन चोरों का खतरा बढ़ता जा रहा है. रणकपुर सड़क मार्ग पर स्थित रूपम होटल से चोर दो चंदन के पेड़ काट कर ले गए. इस घटना से क्षेत्र के चंदन खेत मालिक और होटल संचालक दहशत में हैं. सादड़ी थाना क्षेत्र में अरक चंदन के पेड़ों की संख्या अधिक है. पिछले कुछ समय से चंदन तस्करों की गतिविधियां बढ़ी हैं. इससे पहले भी रणकपुर सड़क मार्ग पर एक होटल और भादरास सड़क मार्ग पर एक फार्म हाउस से चंदन के पेड़ चोरी हुए थे.
पुलिस भी नही लगा पा रही सुरागस्थानीय पुलिस अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. क्षेत्र में स्थित रणकपुर चौकी की स्थिति भी चिंताजनक है. यह चौकी उदयपुर-मारवाड़ को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है. यहां विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर भी है, जहां पर्यटकों की आवाजाही रहती है. इसके बावजूद यह चौकी अधिकतर समय बंद रहती है.पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
First Published :
March 15, 2025, 16:40 IST
homerajasthan
पुष्पा फिल्म की तरह राजस्थान में यहां हो रही चंदन की चोरी, जानें पूरा मामला