झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद अब FIR, हादसे का निकलेगा पूरा सच

Last Updated:July 26, 2025, 22:13 IST
झालावाड़ के पिपलोदी गांव में स्कूल बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत और 22 घायल हुए हैं. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.झालावाड़ स्कूल हादसे में हुई एफआईआर
हाइलाइट्स
परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगायास्कूल प्रशासन पर एक छात्र के परिजन एफआईआर दर्ज करायामामले की जांच डीएसपी मनोहरथाना करेंगेझालावाड़. जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद अब प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इस मामले में एक बच्चे के परिजन ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. यह एफआईआर झालावाड़ जिले के दांगीपुरा पुलिस थाने में दर्ज की गई है. एफआईआर में लापरवाही से एक बच्चे की मौत होने की बात कही गई है. मामले की जांच का जिम्मा मनोहरथाना के डीएसपी को सौंपा गया है. झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने भी इस एफआईआर के दर्ज होने की पुष्टि की है.
क्या है मामला?पिछले दिनों पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी और 22 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए थे. यह हादसा स्कूल बिल्डिंग की जर्जर हालत के चलते हुआ, जिसकी शिकायत पहले भी ग्रामीणों ने की थी. अब एक बच्चे के परिजन ने इस लापरवाही पर कानून का दरवाजा खटखटाया है. अब इस घटना की जांच होगी और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाएगी. लोगों की मांग है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों.
5 टीचर हुए निलंबितशुक्रवार को हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के बाद अब सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत और 20 से ज्यादा बच्चों के घायल होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रिंसिपल समेत कुल 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. वहीं, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने खुद नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए जांच के आदेश भी दिए हैं.
इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की हालत बहुत समय से खराब थी. छत और दीवारों से लगातार चूना और कंकड़ गिरते थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने छात्रों की बातों को नजरअंदाज कर दिया. हादसे के चश्मदीद छात्रों ने बताया कि स्कूल की छत से पहले ही मलबा और कंकड़ गिरने लगे थे. उन्होंने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी, लेकिन शिक्षक बाहर बैठकर नाश्ता कर रहे थे. उन्होंने बच्चों को धमकाकर कक्षा में बैठा दिया और कुछ ही मिनटों में स्कूल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
झालावाड़ स्कूल हादसा: 7 बच्चों की मौत के बाद अब FIR, हादसे का निकलेगा पूरा सच