Rishabh Pant statement after defeat to South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में हार मिली

Last Updated:November 16, 2025, 15:19 IST
India vs South Africa: कोलकाता के ईडन गार्डन्स के टर्निंग ट्रैक पर भारतीय क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद कार्यवाहक कप्तान ने कहा कि खेल के तीसरे दिन के पहले सेशन में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप के कारण हार का सामना करना पड़ा.
ऋषभ पंत ने बताया पहले टेस्ट में हार का कारण
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में टीम इंडिया तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर सिमट गई. इस तरह साउथ अफ्रीका को भारतीय सरजमीं पर 15 साल बाद किसी टेस्ट में जीत मिली.
टीम इंडिया को मिली हार के बाद कार्यवाहक कप्तान ने बताया कि कहां उनके हाथ से मैच फिसल गया. पंत ने कहा, “मैं मानता हूं कि हमें इस टारगेट को हासिल करना चाहिए था. तीसरे दिन सुबह में टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉस के बीच जो पार्टनरशिप हुई वो हमें भारी पड़ा.” बता दें कि टर्निंग ट्रैक पर टेम्बा और कॉर्बिन के बीच 79 गेंद में 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई थी.
दबाव को नहीं संभाल पाई भारतीय बल्लेबाज
उन्होंने कहा, “एक टीम के तौर पर हमें दबाव से निकलना आना चाहिए. फिलहाल अभी इस बारे में सोचा नहीं है, क्योंकि मैच अभी खत्म हुआ है. हम अगले मैच में निश्चित रूप से दमदार वापसी करेंगे.” भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा.
कैसा था पहले टेस्ट मैच का हाल
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे भारत को 30 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 35 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गई, कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने चार विकेट लिए. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर 123 रन की बढ़त हासिल की थी. उसकी तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन बनाए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाए थे.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 15:19 IST
homecricket
हार के बाद ऋषभ पंत की ये कैसी बहानेबाजी, जवाब देते नहीं बना



