डिजास्टर BMCM के बाद अक्षय की एक और मेगाबजट फिल्म, 300 करोड़ी में 18 एक्टर्स काम, चौंका देगा 2 का नाम
मुंबई. कई सितारों से सजी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के रिलीज को लेकर दर्शक खासे एक्साइटेड हैं. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें फिल्म के सभी सितारे एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में कुल 18 एक्टर्स-एक्ट्रेसेज नजर आ रहे हैं. इतना सारे कलाकारों को एक फ्रेम देखने से लोगों की एक्साइमेंट बढ़ गई है. यह तस्वीर हाउसफुल 5 के सेट से हैं, जिसमें फिल्म के कलाकार समेत प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाल और डायरेक्टर तरुण मनसुखानी दिख रहे हैं.
साजिद नाडियावाला के प्रोडक्शन हाउस साजिदवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने सितारों से भरी तस्वीर को ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर कर फैंस को फिल्म के बारे में अपडेट दिया है. कैप्शन में लिखा है, “हमारे सिनेमाई सफर के शेड्यूल पर काम जारी है, शेड्यूल खत्म होने को है!” फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई हिस्सों में की गई है
Cruising through the last schedule of our cinematic journey!#SajidNadiadwala’s #Housefull5Directed by @Tarunmansukhani@akshaykumar @Riteishd @juniorbachchan @FardeenFKhan @Asli_Jacqueline #SonamBajwa @NargisFakhri @duttsanjay @bindasbhidu @nanagpatekar @IChitrangda… pic.twitter.com/Et0dk82GIi
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) November 27, 2024