जयपुर में कल रचा जाएगा इतिहास, प्रवासी सपूत करेंगे राजस्थान की नींव मजबूत

Last Updated:December 09, 2025, 13:44 IST
Jaipur News : विदेशों में रहने वाले हजारों प्रवासी राजस्थानी कल यानी 10 दिसंबर को जयपुर आएंगे. राजस्थान में पहली बार प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए सूबे की भजनलाल सरकार ने बेहद खास तैयारियां की है. इसमें 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के एमओयू होंगे. इसके साथ ही राजस्थान के भविष्य का दिशा देने के लिए गंभीर चर्चा की जाएगी.
ख़बरें फटाफट
समारोह में देश के कारोबार और उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल होंगी.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल यानी 10 दिसंबर को इतिहास रचा जाएगा. राजस्थानी में पहली प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा. पिंकसिटी के जेईसीसी सभागार में इसका भव्य आयोजन होगा. इसमें नए राजस्थान के भविष्य के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के एमओयू होंगे. देश-विदेश में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवासी राजस्थानी समुदाय की विशिष्ट हस्तियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा. ‘कमिटमेंट इन एक्शन’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा. समारोह के लिए दुनियाभर से 7 हजार से ज्यादा प्रवासी राजस्थानियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
यह आयोजन देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बसे प्रवासी राजस्थानियों के राज्य से संबंधों को मजबूत करने और राज्य की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति तथा सांस्कृतिक विरासत को दुनियाभर में पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह आयोजन सीएम भजनलाल शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट माना रहा है. सीएम बीते कई दिनों से आयोजन को लेकर अधिकारियों से कई स्तर पर बातचीत कर चुके हैं.
राजस्थानी समुदाय के साथ आपसी संबंधों को बढ़ाने पर रहेगा जोरसमारोह के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का मुख्य उद्बोधन होगा. इसमें वे प्रवासी राजस्थानी समुदाय के साथ आपसी संबंधों को बढ़ाने, राज्य के आर्थिक विकास, वैश्विक साझेदारी और गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए अपनी सरकार के विजन के बारे में चर्चा करेंगे. उद्घाटन सत्र का समापन राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के संबोधन से होगा. समारोह को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल भी संबोधित करेंगे.
उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल होंगीसमारोह में देश के कारोबार और उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियां शामिल होंगी. इनमें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल और टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी प्रवीर सिन्हा भी शामिल होंगे. ये सभी राजस्थान में हुए बदलाव तथा राज्य में उद्योग और व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. प्रवासी राजस्थानी दिवस का एक और खास आकर्षण प्रवासी राजस्थानियों (NRRs) का ओपन हाउस सत्र है. उसमें राजस्थान के विकास के लिए प्रवासी राजस्थानियों का सहयोग बढ़ाने और निवेश के अवसरों पर खुला और सार्थक संवाद होगा. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, पर्यटन, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य, जल संसाधन और माइनिंग सेक्टर पर चर्चा की जाएगी. अतिथियों के लिए घूमर और कालबेलिया जैसे पारंपरिक राजस्थानी नृत्यों का आयोजन किया जाएगा.
प्रदेश के भविष्य के विकास मॉडल पर गहन चर्चा होगीसंसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि राजस्थान में पहली बार प्रवासी राजस्थानी दिवस का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के बाद 10 दिसंबर को आधिकारिक रूप से इस दिवस को मनाया जा रहा है. इसमें प्रवासी राजस्थानियों को परंपराओं, संस्कृति और मातृभूमि से जोड़ने पर विशेष फोकस किया जाएगा. इसमें प्रदेश के भविष्य के विकास मॉडल पर गहन चर्चा होगी. जयपुर में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम इतिहास रचेगा.
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 09, 2025, 13:44 IST
homerajasthan
प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 : प्रवासी सपूत करेंगे राजस्थान की नींव मजबूत



