तलाक के बाद डायरेक्टर को दिल दे बैठी थीं एक्ट्रेस, प्यार के लिए लांगी थी धर्म की दीवार

Last Updated:April 01, 2025, 19:01 IST
एक्टिंग की दुनिया में कितने ही ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने धर्म की दीवार को लांगकर शादी का सपना पूरा किया है. धर्मेंद्र-हेमा मालिनी से लेकर शर्मिला टैगोर तक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने धर्म की दीवार को गिराकर …और पढ़ें
तलाक के बाद पति से मांगी थी मोटी रकम
हाइलाइट्स
मंदाना करीमी ने गौरव गुप्ता से 2017 में शादी की थी.ससुरालवालों ने मंदाना को 7 महीने में घर से निकाला.प्रेग्नेंसी में डायरेक्टर ने मंदाना को अबॉर्शन के लिए मजबूर किया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया में ये एक्ट्रेस कोई खास नाम नहीं कमा पाई. लेकिन प्यार को मुक्म्मल करने के लिए उन्होंने आरोप भी सहे. फिर अफेयर किया और प्रेग्नेंट भी हो गई. लेकिन दबाव में आकर बच्चे तक की आहूती देनी पड़ी थी. एक्टिंग की दुनिया में ये एक्ट्रेस भले ही सफलता के झंडे नहीं गाड़ पाई हों, लेकिन प्यार के लिए उन्होंने हर बड़ा कदम उठाया.
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो फिल्मों के अलावा रियलिटी शोज में भी अपना नाम कमा चुकी हैं. कंगना के शो ‘लॉक अप’ में भी ये बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. लेकिन अब ये एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. पति को तलाक देकर एक्टिंग से दूर ये एक्ट्रेस अब अपना कोई काम कर रही हैं. महज 36 साल की इस एक्ट्रेस का नाम मंदाना करीमी है.
‘हम किसी से काम मांगने नहीं जाते’, फ्लॉप एक्टर ने बर्बाद किया सुपरस्टार पत्नी का करियर, कभी नहीं दे पाया सिंगल हिट
ससुराल वालों पर लगाए थे कई आरोपमंदाना करीनी ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कम काम किया हो, लेकिन वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली इस एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और फिर फिल्म ‘भाग जॉनी’ से की की. एक रियलिटी शो से वह घर-घर फेमस हो गईं. मंदाना करीमी ने साल 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता संग शादी रचाई थी. 6 महीने में ही दोनों के बीच तनाव शुरू हुआ और तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर पति को सबक भी सीखाया था. सास-ससुर पर भी ढेरों इल्जाम लगाए थे और केस दर्ज किया था.
मुस्लिम एक्ट्रेस से हिंदू रीति-रिवाज से की थी शादीमंदाना करीमी ने प्यार की खातिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के 7 महीने बाद ही उन पर उनके ससुरालवालों ने खूब तंग किया और घर से बेघर कर दिया था. और गौरव ने भी उनसे ताल्लुक रखना बंद कर दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि पति गौरव ने उनको धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था. एक्टिंग छोड़ने का भी दबाब बनाया गया था. ‘मिड डे’ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पति से 10 लाख रुपये महीने की मेनटेनेंस की मांग की थी और 2 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा था.
प्रेग्नेंसी में कराया गया जबरदस्ती अबॉर्शनमंदाना करीमी ने पति से अलग होने के बाद एक डायरेक्टर को दिल दिया. इस रिश्ते में वह प्रेग्नेंट भी हुईं. वह नया घर बसाने के सपने देखने लगीं, लेकिन किस्मत ने यहां भी उनका साथ नहीं दिया. प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही डायरेक्टर ने रिश्ता खत्म करने का मन बना लिया और एक्ट्रेस को अबॉर्शन कराने को कहा. लेकिन मजबूरन एक्ट्रेस को ना चाहते हुए भी क्योंकि डायरेक्टर बच्चे की जिम्मेदारी नहीं ले रहा था, तो बच्चा गिराना पड़ा और अबॉर्शन कराना पड़ा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 18:31 IST
homeentertainment
डायरेक्टर के बच्चे की बनने वाली थीं मां, 7 महीने में ससुरालवालों ने मारे धक्के