टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कमेंट्री बॉक्स में भावुक हुआ भारतीय दिग्गज, गला भर आया लेकिन नहीं रुकने दी कमेंट्री
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी और अक्षर पटेल की 47 रन के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई. भारत की जीत के बाद कमेंट्री करते हुए इरफान पठान भावुक हो गए और उनका गला भर आया.
आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने 2007 के बाद से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी. तीन शुरुआती झटके लगने के बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा. 59 गेंद पर किंग कोहली ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन की बेशकीमती पारी खेली. अक्षर पटेल 31 बॉल पर 47 रन बनाए. 7 विकेट पर भारत ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया.
The wait of 17 years comes to an end
India win their second #T20WorldCup trophy pic.twitter.com/z35z54ZQlI
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 29, 2024