Rajasthan
जैसलमेर बॉर्डर 2 के लॉन्च के बाद जोधपुर में शौर्य की गूंज, फौजी भाइयों ने गीतों से रच दिया इतिहास

जैसलमेर बॉर्डर 2 के लॉन्च के बाद जोधपुर में शौर्य की गूंज
Jaisalmer Border Song Launch: जैसलमेर बॉर्डर 2 देशभक्ति गीत के लॉन्च के बाद जोधपुर में देशप्रेम का अनोखा माहौल देखने को मिला. फौजी भाइयों ने अपने शौर्य गीतों से न सिर्फ सेना के पराक्रम को दर्शाया, बल्कि दर्शकों में जोश और गर्व भर दिया. पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव में शास्त्रीय नृत्य और देशभक्ति संगीत का सुंदर संगम देखने को मिला. सेना की वीरता, लोकसंस्कृति और कला का यह आयोजन दर्शकों के लिए यादगार बन गया. कार्यक्रम ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत किया.
homevideos
जैसलमेर बॉर्डर 2 के लॉन्च के बाद जोधपुर में शौर्य की गूंज




