अनंत अंबानी-राधिकी मर्चेंट की शादी के बाद इन 3 सेलेब्स ने भेजा प्यार, पोस्ट शेयर नवविवाहित जोड़े को दी शुभकामनाएं…’

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में फिल्मी सितारों ने जमकर डांस किया. खासतौर पर रणवीर से तो अपने डांस से समा ही बांध दिया था. अब सेलेब्स अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अनंत अंबानी-राधिक मर्चेंट की शादी में खेल जगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. बीती रात राधिका मर्चेंट और अनंत एक दूसरे के हो गए. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुए कपल की ग्रैंड वेडिंग में देश और दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गजों ने शिरकत की. शादी के बाद अब सेलेब्स पोस्ट शेयर कपल पर प्यार बरसा रहे हैं.
अनंत-राधिका की शादी में छा गया कृति सेनन का ट्रेडिशनल लुक, देखते ही आप भी कह उठेंगे ‘परम सुंदरी’
प्रियंका चोपड़ा ने लुटाया प्यारप्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर न्यूली वेड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को बधाई दी है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. अपने पति निक जोनास के साथ स्पेशली अनंत राधिका की शादी के लिए प्रियंका भारत आईं और उन्होंने शादी में खूब धमाल मचाया. प्रियंका और निक ने शादी में जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पोस्ट में शेयर दी शुभकामनाएप्रियंका ने शादी की तीन फोटोज पोस्ट कीं, पहली तस्वीर में अनंत और राधिका नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर प्रियंका ने हसबैंड निक जोनास के साथ शेयर की. वहीं तीसरी तस्वीर उन्होंने अपनी सोलो पोस्ट की जिसमें वे स्टनिंग लग रही हैं. इनके साथ उन्होंने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, ‘साफ है कि मैंने चाट और बारात में नाचना बहुत मिस किया. यह एक खास रात थी, जिसमें मैं उन खूबसूरत कपल के लिए जश्न मना रही थी, जिन्हें मैं जानती हूं अनंत और राधिका, आप पर हमेशा भगवान का आशीर्वाद बना रहे’.
अनन्या पांडे ने लुटाया प्यार अनंत अबानी और राधिका की शादी में अनन्या पांडे ने ये अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये दोनों बेस्ट कपल हैं. दोनों एक दूसरे की आंखों में अपना प्यार देख रहे थे. दोनों ही एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. दोनों बहुत ही खूबसूरती लग रहे थे.
बता दें अनंत-राधिका की शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. बॉलीवुड सितारों की बात करें, तो अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, राम चरण,शनाया कपूर और रणबीर कपूर समेत कई अन्य दिग्गज सितारे शादी में शामिल हुए थे. शनाया कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर कपल पर प्यार लुटाया है.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 16:16 IST