बारिश के बाद रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गई पटरियां! ट्रेन चले या नाव, कंफ्यूज हुए लोग

भारत में कुछ दिनों पहले लोग गर्मी से बेहाल थे. ज्यादातर राज्यों में पारा 45 के पार चला गया था. कई राज्यों में तो तापमान पचास को छू रहा था. इस दौरान लोगों को सिर्फ मॉनसून का इंतजार था. अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. मॉनसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन गर्मी से राहत देने के अलावा इस मॉनसून ने कई विभागों की पोल-पट्टी खोल दी. सड़कों पर लबालब भरा पानी कई विभागों के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.
मॉनसून की शुरुआती बारिश में ही कई सड़कें पानी से भर गई है. प्रॉपर ड्रेनेज व्यवस्था ना होने की वजह से पानी नालियों से बहकर जा नहीं पा रही है. इसका नतीजा हो रहा है कि पानी सड़कों और घरों में घुस जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर बारिश का अंजाम दिखाने वाले कई वीडियो शेयर किये जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सीकर रेलवे स्टेशन से रिकॉर्ड कर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया. इसमें स्टेशन से पटरियां ही गायब नजर आई.
आखिर कहां गई रेल की पटरियां?वायरल हो रह वीडियो को सीकर रेलवे स्टेशन से थोड़ी ऊंचाई से रिकॉर्ड किया गया. इसमें देखा जा सकता है कि पूरा का पूरा स्टेशन ही पानी से भर गया है. पानी का लेवल प्लेटफॉर्म तक जा पहुंचा है. साथ ही नीचे पटरियां तो नजर ही नहीं आ रही थी. इस तरह से पानी भर जाने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. साथ ही कई के रूट डायवर्ट करने पड़े.