दूसरे तलाक के बाद बेटी संग अकेले दिवाली मनाएंगी 36 साल की एक्ट्रेस, टॉप हीरोइन की रह चुकी है भाभी

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस और सुष्मित सेन की भाभी रही चारु असोपा इस बार अपने मायके में दिवाली मनाएंगी. अपनी बेटी जियाना के साथ वो छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नजर आईं. मां-बेटी ने इस दौरान पैपराजी की डिमांड को सिर माथे पर रखते हुए खूब पोज दिए. चारु ब्लैक आउटफिट में दिखीं तो बेटी पर्पल परिधान में बेहद क्यूट लग रही थीं. एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुई जियाना पसंदीदा खिलौने के साथ नजर आ रही हैं . एयरपोर्ट में एंट्री करने से पहले चारु ने पैपराजी को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.
यह पहली बार नहीं है, जब चारु बेटी संग अकेले दिवाली मनाएंगी. साल 2019 में चारु ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. शादी के 2 साल बाद चारु ने बेटी जियाना को जन्म दिया. लेकिन बेटी के जन्म से पहले से ही राजीव और चारु में विवाद हुए. दोनों अलग रहे. बेटी के जन्म के बाद दोनों फिर साथ हुए. लेकिन खटपट चलती रही.
सुष्मिता सेन के साथ चारु असोपा और राजीव सेन.
राजीव सेन से पहले की थी बिजनेमैन से संग शादी
राजीव सेन और चारु के झगड़े सोशल मीडिया पर बने रहे. 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया. राजीव और चारु भले ही अलग हो गए हों, लेकिन दोनों अक्सर इस कोशिश में रहते हैं कि उनकी बेटी जियाना को माता-पिता दोनों का प्यार मिले. चारु की राजीव के साथ दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी राजस्थान के एक मारवाड़ी बिजनेसमैन से साल 2007 में हुई थी. नवंबर 2016 में वह पति से अलग हुईं.
चारु असोपा की टूटी थी सगाई
इसके बाद, वह एक्टर नीरज मालवीय के साथ रिलेशनशिप में रहीं. इस दोनों ने राजस्थान में सगाई की थी. हालांकि, 2017 में सगाई टूट गई. इसके बाद उन्होंने 2019 में राजीव से शादी कर ली. हालांकि, यह शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. बात करें चारु के वक्रफ्रंट की, तो वह टीवी शो ‘कैसा है ये रिश्ता अंजाना’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने मृदुला चौहान का किरदार निभाया था.
Tags: Charu asopa, Sushmita sen
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 15:40 IST