ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने बनाया बहाना, बोलीं- इन गेंदबाजों की गैरमौजदूगी से देखना पड़ा ये दिन

Last Updated:October 16, 2025, 23:37 IST
ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से मिली हार के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा कि उन्हें दो मेन गेंदबाजों की कमी खली. बांग्लादेश की टीम महिला विश्व कप में पांच मैच खेल चुकी है जहां उसे चार में हार मिली है. निगार सुल्ताना ने हार का ठीकरा गेंदबाजों के सिर फोड़ा.
नई दिल्ली. बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया. महिला क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लीग में अभी दो मैच उसे और खेलने हैं जिनमें से एक मैच भारत के खिलाफ है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने इस बात पर अफसोस जताया कि उनकी टीम बड़ी साझेदारियां नहीं बना पाई.
निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने कहा, ‘हमने बहुत अच्छी शुरुआत की.पावरप्ले में एक विकेट गिरा. उसके बाद साझेदारियां बनाने में संघर्ष करना पड़ा. इन परिस्थितियों में हमें और रन बनाने चाहिए थे. एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी का हमें नुकसान हुआ.’ उन्होंने कहा, ‘दो स्ट्राइक गेंदबाजों की कमी खली. गेंदबाजों के लिए बुरा दिन. वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हम इससे बेहतर हैं.’ श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच के बारे में सुल्ताना ने कहा, ‘हमें यहां से सीखना होगा. पिछले दो मैच में कई सकारात्मक बातें रही हैं.’
कप्तान एलिसा हीली की लगातार दूसरी सेंचुरी के दम पर मौजूदा चैंपियन ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद ओपनर और कप्तान हीली के नाबाद शतक और फोएबे लिचफील्ड के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद दिया. बांग्लादेश के 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान हीली (नाबाद 113 रन, 77 गेंद, 20 चौके) और लिचफील्ड (नाबाद 84 रन, 72 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 202 रन की अटूट साझेदारी से 151 गेंद शेष रहते बिना विकेट खोए 202 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले एलेना किंग (18 रन पर दो विकेट), जॉर्जिया वेयरहैम (22 रन पर दो विकेट), एनाबेल सदरलैंड (41 रन पर दो विकेट) और ऐशलेग गार्डनर (48 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को 9 विकेट पर 198 रन पर रोक दिया.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 16, 2025, 23:37 IST
homecricket
ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने बनाया बहाना