शादी की एक्सापइरी डेट पर बयान के बाद काजोल ने किराए पर चढ़ाया ऑफिस, लाखों में मंथली रेंट, होगी करोड़ों की कमाई

Last Updated:November 19, 2025, 18:56 IST
Actress Kajol Office on Rent: काजोल ने अपने गोरेगांव ऑफिस को 9 साल के लिए किराए पर दिया है. इसका किराया लाखों रुपए में हैं, जो हर 3 साल में बढ़ता रहेगा. इस किराए से उन्होंने करोड़ों रुपए की कमाई होगी. काजोल हाल में विवादों में घिर गई थीं, उन्होंने शादी की एक्सापाइरी डेट होने की बात कही थी.
ख़बरें फटाफट
काजोल ने अपने ऑफिस को 9 साल के लिए किराए पर चढ़ा दिया है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपने शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ को लेकर चर्चा में हैं. शो में वह चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं. इसमें उनका बेबाक अंदाज भी देखने को मिल रहा है. इस बीच, उन्होंने मुंबई के गोरेगांव में अपने ऑफिस स्पेस को 9 साल के लिए किराए पर दिया है. स्क्वायर यार्ड की रिपोर्ट के अनुसार, काजोल ने ऑफिस स्पेस को ₹6.9 लाख मंथली किराए पर दिया है. इस डील से काजोल 8.6 करोड़ रुपए की कमाई कर लेंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील इस महीने रजिस्टर हुई है, और यह प्रॉपर्टी प्रमुख ट्रेड और एंटरटेनमेंट सेंटर्स के पास है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी, भारत अराइज में है, जिसका कारपेट एरिया 1,817 स्क्वेयर फुट है और इसमें एक कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है. इस लेन-देन में ₹5.61 लाख की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल है.
रिपोर्ट के अनुसार, किराए की डील इस नवंबर से शुरू हो रही है. अभी किराया ₹6.9 लाख है, लेकिन तीन साल बाद यह 15% बढ़कर ₹7.9 लाख प्रति महीने हो जाएगा. आखिरी तीन सालों में, प्रॉपर्टी का किराया ₹9.12 लाख प्रति महीना होगा, जिससे काजोल की कुल कमाई 2034 तक ₹8.6 करोड़ हो जाएगी.
काजोल की फिल्में और सीरीज
काजोल हाल ही में ‘द ट्रायल सीजन 2’ में नजर आईं, जिसे ऑडियंस से काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला. हालांकि, उनकी पिछली फिल्में ‘सरजमीन’ और ‘मां’ अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाईं. 2026 में, वह ‘महारागनी’ में प्रभुदेवा और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आएंगी. काजोल इन दिनों ट्विंकल खन्ना के साथ ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ टॉक शो की को-होस्टिंग भी कर रही हैं, जो हर गुरुवार रात 8 बजे अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है.
काजोल का शादी पर विवादित बयान
काजोल ने ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ के ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट के दौरान एक वायरल मोमेंट के बाद सुर्खियां बटोरीं, जहां वह विक्की कौशल और कृति सेनन के साथ नजर आईं. जब ट्विंकल खन्ना ने पूछा, “क्या शादी की एक एक्सापाइरी डेट और रिन्यूल ऑप्शन होना चाहिए?”, काजोल तुरंत ग्रीन जोन में गईं और इस पर सहमति जताई. काजोल ने कहा कि क्या गारंटी है कि क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही व्यक्ति से शादी करेंगे? एक रिन्यूल ऑप्शन समझ में आता है, और अगर एक एक्सापाइरी डेट होती है, तो किसी को भी लंबे समय तक झेलना नहीं पड़ेगा.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 19, 2025, 18:56 IST
homeentertainment
विवादों के बीच काजोल ने किराए पर चढ़ाया ऑफिस, करोड़ों की होगी कमाई



