अमृता-सैफ के लाडले संग दिखीं पलक तिवारी, कैमरे ने पकड़ा तो बेचैन हो उठे छोटे नवाब, छुपाने लगे मुंह

मुंबई. बॉलीवुड में नए साल का जश्न देखने को मिल रहा है. सेलेब्रिटीज अपने अंदाज में फैंस को साल 2024 (New Year 2024) के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने 31 दिसम्बर की रात जमकर पार्टी भी की. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बॉलीवुड के नए लव बर्ड पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान नजर आ रहे हैं. सेलिब्रेशन मोड में दिखे दोनों स्टार किड्स पर जब कैमरे की नजर गई तो दोनों ही अपना चेहरा छिपाते नजर आए. इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खबरें और तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर नेटीजंस नए कपल को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं.
पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म के साथ ही वे अक्सर कई फिल्मी पार्टीज में नजर आती रहती हैं. वे कई बार सैफ अली और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ चुकी हैं. हालांकि दोनों अपना रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है, लेकिन न्यू ईयर ईव पर दोनों का साथ नजर आना लोगों के बीच टॉकिंग पॉइंट बन गया है.
इब्राहिम ने छुपा लिया मुंह
न्यू ईयर पार्टी के दौरान पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का साथ दिखना सभी के बीच चर्चा का विषय है. अमृता सिंह और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अमूमन कैमरे के सामने आना कम पसंद करते हैं. उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वे पलक तिवारी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. पलक ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं, वहीं इब्रहिम ब्राउन जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. कैमरा देखकर इब्राहिम अपना फेस छिपाते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पलक और इब्राहिम का वीडियो वायरल होने के बाद से नेटीजंस ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने जहां पलक को ‘पटौदी परिवार की बहू’ कहा तो एक ने श्वेता तिवारी से कहा दिया, ‘देखो आपकी बेटी क्या कर रही है.’ एक यूजर का कहना था, ‘अब रिलेशनशिप कंफर्म हो गया.’
.
Tags: Amrita Singh, Entertainment news., Ibrahim Ali Khan, Palak Tiwari, Saif ali khan, Shweta tiwari
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 10:08 IST