Business Idea : हाथों-हाथ बिकता है ये प्रोडक्ट, 85% की दर से बढ रही हर साल मांग, बनाना और बेचने है बहुत आसान

नई दिल्ली. भारत में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. एक अनुमान के अनुसार, यह व्यापार सालाना 85 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रहा है. नकली गहनों की मांग युवाओं, कामकाजी महिलाओं और फैशन – प्रेमियों में काफी है, क्योंकि यह सस्ती, ट्रेंडी और वैरायटी से भरपूर होती है. अगर आप कम निवेश में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जो फैशनेबल भी हो और मुनाफा भी अच्छा दे तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यवसाय नकली या इमिटेशन गहनों जैसे हार, झुमके, चूड़ियां, कंगन, अंगूठियां आदि को बनाने और बेचने से जुड़ा है. इसमें सोना-चांदी की जगह मोती, धातु, बीड्स, स्टोन्स और क्रिस्टल जैसी सामग्रियों का इस्तेमाल गहने बनाने में होता है.
कैसे शुरू करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस?
आर्टिफिशियल ज्वेलरी शुरू करना आसान है. इसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसके लिए न ज्यादा जगह की जरूरत है और न ही भारी-भरकम मशीनरी की. आपको सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी. जयपुर, मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों के डिज़ाइनों को समझना होगा और सोशल मीडिया या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंडिंग डिज़ाइनों को पहचानना होगा. फिर आप खुद की डिजाइन तैयार करके ईयररिंग्स, नेकलेस, चूड़ियां, ब्रेसलेट, रिंग आदि बना सकते हैं. इस बिजनेस की सफलता में आपकी क्रिएटिविटी और सोशल रूप से एक्टिव होना सबसे ज्यादा मायने रखता है.
कहां से खरीदें कच्चा माल?
इस बिजनेस का एक अहम हिस्सा है कच्चा माल. इसके लिए आप दिल्ली का चांदनी चौक, मुंबई का झवेरी बाजार, जयपुर का एमआई रोड या सदर बाजार जैसे थोक मार्केट से मोती, बीड्स, स्टोन्स, चेन, क्लैस्प और अन्य सामान खरीद सकते हैं. ये सामान आजकल ऑनलाइन भी उपलब्ध है और दिल्ली, जयपुर के थोक दुकानदार भी ऑनलाइन अपना माल आपको भेज देंगे. आपको दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस निवेश
इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए आपको करीब ₹50,000 से ₹75,000 तक का निवेश करना पड़ सकता है. कच्चा माल खरीदने को आपको ₹20,000-30,000, उपकरण (प्लायर्स, गोंद, कटर आदि) पर ₹5,000-10,000, ऑनलाइन/ऑफलाइन ट्रेनिंग (यदि ज़रूरत हो) ₹5,000-15,000, मार्केटिंग पर ₹5,000-10,000 पर खर्च करने होंगे. अगर आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो खर्चा बढ जाएगा. यदि आप थोक बिजनेस करना चाहते हैं या बड़ा स्टॉक तैयार करना चाहते हैं आपको 2 लाख रुपये तक लगाने पड़ेंगे.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बिजनेस से कितनी कमाई होगी?
इस बिजनेस में मुनाफा अच्छा है. आमतौर पर 30% से 50% तक का लाभ मार्जिन मिलता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने एक ज्वेलरी पीस ₹100 में बनाया और उसे ₹150-₹200 में बेचा, तो आपका सीधा मुनाफा ₹50-₹100 होगा. अगर आप हर महीने 50-100 पीस बेचते हैं (औसतन ₹500/पीस), तो ₹25,000-₹50,000 की बिक्री हो सकती है. इसमें से ₹10,000-₹20,000 तक का लाभ संभव है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों से 200-500 पीस की बिक्री पर मासिक मुनाफा ₹50,000 से ₹1 लाख तक हो सकता है.



