मूवी ‘छठ’ की सफलता के बाद छाए एक्टर दीपक सिंह, हाथ लगी बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्म

Last Updated:November 08, 2025, 01:42 IST
दीपक सिंह की फिल्म ‘छठ’ वेव्स ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है, जिसका निर्देशन नितिन चंद्रा ने किया है. दीपक के अभिनय को दर्शक खूब सराह रहे हैं.
दीपक सिंह एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
नई दिल्ली: फिल्म ‘करियट्ठी’की सफलता के बाद दीपक सिंह की अब उनकी तीसरी भोजपुरी फिल्म ‘छठ’ के लिए प्रशंसा हो रही है, जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर नितिन चंद्रा ने किया है. वेव्स ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म अपनी कहानी और बिहार के सबसे पावन और अलौकिक पर्व के ज़मीनी चित्रण की वजह से ट्रेंड कर रही है. फिल्म में दीपक के अभिनय को विश्वस्तर पर अप्रवासी भारतीय और अप्रवासी बिहारी जो विभिन्न देशों में हैं, वे भी कलाकार दीपक की अत्यंत सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही समीक्षकों और दर्शकों का प्यार भी अभिनेता को मिल रहा है. एक्टर इन फिल्म से अभिनय में एक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.
दीपक की सराहना करते हए निर्देशक नितिन चंद्रा ने कहा, ‘दीपक सिंह ने फिल्म ‘छठ’ में अपने किरदार को जिया है. मुझे एक ऐसा अभिनेता चाहिए था, जो बिहार की मिट्टी से जुड़ी इस कहानी की प्रामाणिकता और संवेदनशीलता को दर्शकों के सामने दर्शा सके और दीपक ने मेरी उम्मीदों से कहीं ज़्यादा बढ़कर काम किया. छठ महापर्व को उन्होंने अपनी आंखों और अपने अभिनय में कैद कर लिया. वह एक ऐसे कलाकार हैं, जो सार में विश्वास रखते हैं, सनसनी में नहीं.’
‘एगन’ से हुई थी शुरुआतदीपक के फिल्मी सफर की शुरुआत 2008 में तमिल फिल्म ‘एगन’ से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने ‘देसवा’ (भोजपुरी, 2010), ‘एक बुरा आदमी’ (2012), ‘आयाम’ (2014), ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार’ (2015), ‘द सुपर हसबैंड’ (2024), और ‘करियट्ठी’ (2025) जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया. हर प्रोजेक्ट गुणवत्तापूर्ण कहानी कहने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि सिनेमा मनोरंजक होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से जागरूक भी हो सकता है.
बॉलीवुड फिल्मों में कर रहे कामअनुपम खेर के ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ से ट्रेन्ड दीपक ने मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है, जो उनके अनुशासन और लगन का एक प्रमाण है. यह स्किल्स उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस और अभिनय में झलकती हैं. उनका सफर अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं की एक नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहा है, जो सनसनीखेज़ बातों के बजाय तथ्यों और सार में विश्वास करते हैं. दीपक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, एक्टर के पास 3 कमर्शियल और बड़े बजट की बॉलीवुड फिल्में हैं.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 01:42 IST
homeentertainment
मूवी ‘छठ’ की सफलता के बाद छाए एक्टर दीपक सिंह, हाथ लगी बड़े बजट की बॉलीवुड फिल



