पिता हैं दर्जी… बेटे ने आईपीएल में किया डेब्यू, केएल राहुल और फाफ डु प्लेसी सहित किए 3 शिकार

Last Updated:April 01, 2025, 00:02 IST
दर्जी के बेटे ने आईपीएल में डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी है. लखनऊ के जीशान अंसारी अंडर 19 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत के साथ खेल चुके हैं. लेकिन इस विश्व कप के बाद वह गुमनाम हो गए थे. आखिर कार उन्हें ल…और पढ़ें
दर्जी के बेटे ने आईपीएल में किया डेब्यू.
हाइलाइट्स
जीशान अंसारी के पिता दर्जी का काम करते हैं 25 साल के जीशान को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू का मिला मौका जीशान अंसारी का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है
नई दिल्ली. जीशान अंसारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में आईपीएल डेब्यू किया. जीशान को लेग स्पिनर एडम जम्पा की जगह हैदराबाद टीम में शामिल किया गया. आईपीएल में पहला मैच धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद हैदराबाद को दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.अंसारी को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा गया था. जीशान का जन्म लखनऊ में हुआ है. 25 साल के जीशान अंसारी ने करियर के पहले आईपीएल मैच में केएल राहुल सहित फाफ डु प्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क के विकेट चटकाए. उन्होने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट लिए.
जीशान अंसारी (Zeeshan Ansari) अंडर 19 में स्टार विकेटकीपर ऋिषभ पंत के बैच के हैं. उन्होंने यूपी टी20 लीग में अपनी शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.अंसारी ने यूपी टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए.उन्होंने टूर्नामेंट में 24 विकेट चटकाए. जीशान अंसारी ने उत्तर प्रदेश के लिए 5 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं.और इस दौरान 17 विकेट लिए हैं.
तलाक के 2 साल बाद दोबारा शादी करेंगे शिखर धवन? गर्लफ्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, बोले-कमरे में सबसे…
3 गेंद पर बने 24 रन…न नोबॉल और न वाइड, फिर सचिन तेंदुलकर ने कैसे बनाया था ये महारिकॉर्ड
वॉर्न, कुंबले और चावला से हैं प्रेरितअंसारी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला से प्रेरणा लेते हैं, जिनके साथ उन्होंने यूपी टी20 लीग में खेला. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अंसारी ने कहा था, ‘ मैंने शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा ली. और उनकी गेंदबाजी को गहराई से अध्ययन किया. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने इस लीग में पीयूष चावला के साथ ग्राउंड साझा किया.
जीशान अंसारी के पिता लखनऊ में दर्जी की दुकान चलाते हैंजीशान अंसारी एक साधारण पृष्ठभूमि से आते है. उनके पिता नईम लखनऊ में एक दर्जी की दुकान चलाते हैं. यूपी टी20 लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंसारी को पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला. अंसारी एक आक्रामक लेग-स्पिनर हैं और उन्हें यूपी टी20 लीग में बीचओवर्स और डेथ ओवर्स में इस्तेमाल किया गया था. यूपी टी20 लीग में लिए गए 24 विकेटों में से 14 विकेट उन्होंने बीच के ओवर्स में लिए थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 16:19 IST
homecricket
पिता हैं दर्जी… बेटे ने IPL में किया डेब्यू, राहुल सहित किए 3 शिकार