Entertainment
After Tiger 3 Salman Khan upcoming film Babbar Sher will be his | ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान की एक और धांसू फिल्म आ रही ‘बब्बर शेर’, इस डायरेक्टर के साथ होगी चौथी फिल्म

मुंबईPublished: Jan 05, 2024 02:28:46 pm
Salman Khan Babbar Sher Movie: सलमान खान की एक्शन फिल्में हमेशा खास होती हैं। इसी बीच सलमान की एक और एक्शन से भरपुर फिल्म ‘बब्बर शेर’ आ रही है।
जानिए क्यों बहुत खास होगी सलमान खान की यह फिल्म?
Salman Khan Babbar Sher Movie: सलमान खान ने ‘टाइगर-3’ फिल्म में एक्शन सीन्स के जरिए दर्शकों को मनोरंजन प्रदान किया। अब वह इस सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहते हैं। कबीर खान और सलमान खान ने पहले ही कई हिट फिल्में बनाई हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार, वे एक और फिल्म के लिए मिलकर काम करने का प्लान बना रहे हैं। इस बार ‘बब्बर शेर’ नामक फिल्म के लिए वे बातचीत कर रहे हैं, जो ‘चंदू चैंपियन’ के बाद आने वाली है।