मैदान में गिरी बिजली और पेड़ की तरह गिर पड़े फुटबॉलर, वीडियो देखकर आप की भी निकल जाएगी आह
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. यह घटना पेरू के हुआंकेओ शहर के चिल्का जिले में हुई. यहां दो लोकल टीमों, जुवेंतूड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोक्का के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो फुटेज में 39 साल के होज़े ह्यूगा डे ला क्रूज मेजा बिजली गिरने के बाद जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा, 40 साल के गोलकीपर जूआन चोक्का लाक्टा भी बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली गिरने के तुरंत बाद कम से कम आठ खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़े थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के 22 मिनट बीत चुके थे. बेलाविस्टा की टीम चोक्का के खिलाफ 2-0 से आगे चल रही थी. तभी स्टेडियम के पास तेज गड़गड़ाहट की आवाज आई. इसके बाद रेफरी ने खेल रोकने का फैसला किया. ‘स्पोर्टबाइबल’ की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि दे ला क्रूज ने खेलते समय धातु का ब्रेसलेट पहना हुआ था, जिसके कारण बिजली उन पर गिरी होगी.
इस घटना के बाद खेल आयोजनों के लिए बेहतर सुरक्षा उपाय करने की मांग उठने लगी है. इसमें हुआंकेओ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जहां मानसून के मौसम में अक्सर गरज के साथ बारिश होती है.
इस साल फरवरी में इंडोनेशिया के एक फुटबॉलर को भी ऐसी ही घटना का सामना करना पड़ा था. कई बार कोशिश करने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि शख्स की पहचान 30 साल के सेप्टेन राहजा के रूप में हुई है. वे जावा के सुबांग के रहने वाले थे.
25 साल पहले डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में भी बिजली गिरने से खिलाड़ियों और दर्शकों सहित 11 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा, खेल देखने आए 30 अन्य लोग झुलस गए थे. हालांकि ऐसी घटनाएं अक्सर नहीं होती हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं खराब मौसम में फुटबॉल खेलने के खतरों और ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए छोटी टीमों के पास सुविधाओं की कमी को उजागर करती हैं.
Tags: OMG News, Viral video, World news
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 20:26 IST