‘राइज एंड फॉल’ जीतने के बाद अर्जुन बिजलानी ने बताया ‘गेम प्लान’- ‘मेरी सबसे बड़ी ताकत थी…’

Last Updated:October 17, 2025, 16:49 IST
अर्जुन बिजलानी ने अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में जीत हासिल की. उन्होंने जीत के बाद परिवार, शो और अपने गेम प्लान पर खुलकर बात की.
ख़बरें फटाफट
अर्जुन बिजलानी ने शो में रहते हुए परिवार को सबसे ज्यादा मिस किया.
नई दिल्ली: टेलीविजन की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा, अर्जुन बिजलानी हाल में एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने आए. मशहूर बिजनेस पर्सनालिटी अशनीर ग्रोवर द्वारा प्रस्तुत रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अर्जुन ने न सिर्फ खुद को एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पर साबित किया, बल्कि शो के अंत में विजेता बनकर उभरे. इस शो की खास बात यह थी कि इसमें कंटेस्टेंट्स को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा. शो के दौरान अर्जुन ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अंत में सभी के दिल जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.
अर्जुन बिजलानी ने आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत में खुलासा किया कि उन्होंने शो के तनाव भरे माहौल में मानसिक संतुलन कैसे बनाए रखा. उन्होंने कहा, ‘जब मैं शो में गया, तो अपने साथ अपनी पत्नी नेहा और बेटे अयान की एक फोटो लेकर गया था. वही फोटो मेरी हिम्मत और इमोशंस का सहारा रही. भगवान गणेश में भी मेरी गहरी आस्था है. हर सुबह मैं जल्दी उठकर भगवान का नाम लेता था और खुद से वादा करता था कि मैं कोई ऐसा काम नहीं करुंगा जिससे बाद में मुझे पछताना पड़े.’
शो में परिवार को किया मिसअर्जुन बिजलानी ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज वह गर्व से कह सकते हैं कि उन्होंने पूरे शो में ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उन्हें अफसोस हो. आईएएनएस ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने शो के दौरान कभी तनाव महसूस किया, तो अर्जुन ने ईमानदारी से जवाब देते हुए बताया कि लगभग दस दिन बाद से उन्होंने अपने परिवार को बहुत मिस करना शुरू कर दिया था. खासकर अपने बेटे अयान की याद उन्हें बहुत सताती थी. वह सोचते रहते थे कि अयान क्या कर रहा होगा, घर पर सब ठीक तो होगा या नहीं. इस इमोशनल दूरी ने उन्हें थोड़ा परेशान किया.
शो में आते थे अजीब-अजीब सपनेअर्जुन बिजलानी ने कहा, ‘शो में भाग लेने वाले अधिकतर कंटेस्टेंट को अजीब-अजीब सपने आते थे और यह मेरे साथ भी होता था. यह शो एक ऐसा रियलिटी शो था, जहां बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता, ऐसे में मानसिक रूप से मजबूत रहना एक बड़ी चुनौती बन जाता है.’ हालांकि अर्जुन ने यह भी कहा कि शो में सिर्फ तनाव ही नहीं था, बल्कि बहुत-सी खूबसूरत यादें भी जुड़ी हुई हैं. कुछ पल ऐसे थे जिन्होंने इस पूरी यात्रा को बेहद खास बना दिया. उन्होंने यह सफर दिल से तय किया.
अपनी बात पर रहे कायमअर्जुन बिजलानी ने बताया कि उन्होंने केवल चुनौतियों के समय रणनीति अपनाई, लेकिन निजी तौर पर वह पूरे समय सच्चे और ईमानदार बने रहे. अर्जुन का मानना है कि यह ईमानदारी और अपनी बात पर कायम रहना ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही, जिसने उन्हें न सिर्फ दर्शकों बल्कि साथ खेलने वाले कंटेस्टेंट के बीच भी एक अलग पहचान दिलाई. ‘राइज एंड फॉल’ की जीत पर आईएएनएस से बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि यह सिर्फ एक शो नहीं था, बल्कि एक जीवन अनुभव था. उन्होंने कहा, ‘राइज एंड फॉल’ ने यह साबित किया कि हर गिरावट सिर्फ दोबारा उठने का एक मौका है. यह सफर आसान नहीं था. हर दिन एक नई चुनौती, एक नई सीख और आगे बढ़ने की एक नई वजह लेकर आता था. तनाव, टकराव, दोस्ती और प्रतियोगिता, इस शो में सब कुछ था, जिसने मुझे एक व्यक्ति के तौर पर भी परखा और संवारा.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 17, 2025, 16:49 IST
homeentertainment
‘राइज एंड फॉल’ जीतने के बाद अर्जुन बिजलानी ने बताया ‘गेम प्लान’