Entertainment
Farrey Box Office Collection saturday Day 2 salman khan niece alizeh | सलमान खान की भांजी अलीजेह की ‘फर्रे’ ने रचा इतिहास, वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस में आया कलेक्शन का सैलाब

मुंबईPublished: Nov 26, 2023 09:29:28 am
Farrey Box Office Collection Day 2: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ का दूसरे दिन का कलेक्शन बम्पर रहा है।
Farrey Box Office Collection Day 2: सलमान खान के खानदान से एक और स्टार अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ से एंट्री कर ली है। अलिजेह की डेब्यू फिल्म ‘फर्रे’ 24 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। अलीजेह की फिल्म उनके मामू सलमान खान की ‘टाइगर 3’ से मुकाबला कर रही है।