World
फिर से हंगामा..तोड़फोड़..आगजनी, बांग्लादेश के ढाका में रातों रात आखिर ये क्या हो गया?

फिर से हंगामा..तोड़फोड़..आगजनी, बांग्लादेश के ढाका में रातों रात आखिर ये क्या हो गया?
बांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हादी के निधन के बाद, ढाका समेत देश के कई हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं. प्रदर्शनकारियों ने अखबारों की बिल्डिंग पर हमला किया और आगजनी की. मशहूर अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस की शांति की अपील भी असर नहीं दिखा पाई. प्रदर्शनकारी शेख हसीना की वापसी और हादी के हत्यारों को सजा देने की मांग कर रहे हैं.
homevideos
फिर से हंगामा..तोड़फोड़..आगजनी, बांग्लादेश के ढाका में रातों रात आखिर ये क्या हो गया?




