फिर चला सिद्धू मूसेवाला की आवाज का जादू, रिलीज होते ही छाया गाने ‘बरोटा’ का टीजर, फैंस इमोशनल

नई दिल्ली: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गाने ‘बरोटा’ का टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर रिलीज के समय 2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट करके नया रिकॉर्ड बना दिया है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम पर ‘बरोटा’ का टीजर पोस्ट किया गया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की झलक दिखाई गई है. टीजर में एक शख्स को बिल्कुल सिंगर की तरह और उन्हीं के स्टाइल में दिखाया गया है, जो बंदूक लेकर भागती हुई परेशान लड़की को बचाने निकले हैं. गाने में सिंगर की आवाज ने फैंस को एक बार फिर इमोशनल कर दिया है. यूजर्स हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर अपना प्यार बरसा रहे हैं. टीजर को पोस्ट कर लिखा गया, ’20 लाख कमेंट्स और गाना लाइव हो गया, चलिए सब मिलकर इसे आगे ले जाते हैं.’ इस गाने के लिरिक्स भी सिद्धू मूसेवाला ने ही लिखे थे और म्यूजिक भी उन्हीं ने कंपोज किया था. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी संगीत की विरासत को जिंदा रखने के लिए उनके परिवार ने गाने रिलीज करने का फैसला लिया है. सिंगर की मौत से पहले उन्होंने कई गानों को रिकॉर्ड करके रखा था, जिन्हें अब एक-एक करके रिलीज किया जा रहा है. ‘बरोटा’ भी उन्हीं गानों में से एक है
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
फिर चला सिद्धू मूसेवाला की आवाज का जादू, रिलीज होते ही छाया गाने बरोटा का टीजर



