‘अगस्त्य… तुम पर गर्व है’, अमिताभ बच्चन ने खुद बताया प्राउड नाना, शेयर किया नाती की फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर

Last Updated:November 04, 2025, 23:14 IST
अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ की तारीफ की. अमिताभ ने फिल्म का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अरुण खेत्रपाल की वीरगाथा दिखाई जाएगी.
अमिताभ बच्चन नाती अगस्त्य नंदा के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
मुंबई. बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के नाती और अभिनेता अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य की जमकर तारीफ की और सफलता का आशीर्वाद दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन लिखा, “अगस्त्य… तुम पर बहुत गर्व है. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. फिल्म 25 दिसंबर को पर्दे पर बहादुरी का परचम लहराएगी. देखिए भारत के परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनसुनी वीरगाथा.”
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया था. इसमें फिल्म की कहानी की झलक दिखाई गई. ट्रेलर में इक्कीस साल के जांबाज लड़के की कहानी को दिखाया गया है, जो देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहता है.
View this post on Instagram



