ऐज-गैप रोमांस का ट्रेलर आउट, रकुल के पिता बने आर माधवन, सरप्राइजिंग है बाप-बेटी की जोड़ी – हिंदी

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर आउट हो गया है. यह ट्रेलर कापी इंटरेस्टिंग और फनी है. ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत सिंह के किरादर आयशा से होती है, जो अपने पेरेंट्स को अपने अफेयर के बारे में बताती है. आयशा के पिता आर माधवन बने है. आयशा पेरेंट्स को बताती है कि उनका बॉयफ्रेंड एज गैप में ज्यादा बढ़ा है. पेरेंट्स आयाश के बॉयफ्रेंड आशीष (अजय देवगन) से मिलने के लिए कहते हैं. आशीष, आयशा के घर जाकर उसके पेरेंट्स से मिलता है. इस दौरान खूब मस्ती और फन देखने को मिलता है. बाद में मीजान जाफरी की स्टाइलिश एंट्री देखने को मिलती है. क्या एज गैप रोमांस दिल जीत पाएगा या हलचल मचाएगा? यह तो 14 नवंबर को पता चलेगा जब फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
De De Pyaar De 2: ऐज-गैप रोमांस का ट्रेलर आउट, रकुल के पिता बने आर माधवन



