कोहली और रोहित के लिए उम्र नंबर से ज्यादा कुछ नहीं…खेल सकते हैं 2027 का वनडे वर्ल्ड कप, विदेशी खिलाड़ी ने गिनाई खूबियां

Last Updated:December 03, 2025, 22:45 IST
टिम साउदी का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए उम्र महज एक नंबर है.कीवी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि दोनों भारतीय दिग्गज जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके हिसाब से दोनों अपने करियर को विश्व कप तक ले जा सकते हैं.
साउदी ने विराट को महान खिलाड़ी बताया.
नई दिल्ली. टिम साउदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि दोनों दिग्गजों का 2027 विश्व कप में खेलना संभव है. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि रोहित और विराट इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में लगातार दो शतक जड़े वहीं रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार बैटिंग की थी.दोनों के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों विश्व कप में खेल सकते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार दो शतक जड़ दिए हैं. वहीं रोहित ने भी पिछले तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाई. शारजाह वारियर्स की कप्तानी कर रहे साउदी ने आईएलटी20 के चौथे सत्र के मौके पर मीडिया से कहा, ‘कोहली शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं और अगर वह अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं तो क्यों नहीं.’
साउदी ने विराट को महान खिलाड़ी बताया.
रोहित ने भी हाल में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगायाउन्होंने कहा, ‘रोहित ने भी हाल में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया है तो वे दोनों अब भी प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक वे टीम के लिए योगदान दे रहे हैं, तब तक मेरी राय में उम्र महज एक संख्या है.’ 2027 वर्ल्ड कप में दोनों बल्लेबाज लगभग 39 साल के होंगे इसलिए उनके भविष्य को लेकर चर्चा लगातार जारी है. साउदी ने कहा, ‘ये उनका निर्णय है. अगर उन्हें लगता है कि वे अब भी उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए जरूरी सभी चीजें कर सकते हैं तो क्यों नहीं.’
‘टीम इंडिया विराट को विश्व कप में खेलते देखना चाहेगी’बकौल साउदी, ‘जैसा मैंने कहा कि आपके पास विराट कोहली हैं जो शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं और अगर वह वनडे विश्व कप के लिए उपलब्ध हैं तो मुझे लगता है कि टीम उन्हें खेलते देखना चाहेगी.’ भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25 वर्षों में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास ने भारतीय क्रिकेट में बदलाव के दौर की प्रक्रिया को तेज कर दिया है.
‘यह शायद उनके लिए सिर्फ एक बदलाव का दौर है’साउदी ने भारत की हार को अधिक गंभीर रूप में नहीं देखा. उन्होंने कहा, ‘भारत का बहुत अनुभव कम हो गया है. अब वे फिर से टीम बनाने के चरण में हैं.जब हम वहां गए थे तब उनके पास बहुत अनुभव वाली टीम थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन जब आप रोहित, अश्विन, कोहली को हटा देते हैं, तो इन तीनों बहुत अनुभव और जानकारी थी. इसलिए मेरे हिसाब से अब अन्य खिलाड़ियों के लिए विकास का समय है. यह शायद उनके लिए सिर्फ एक बदलाव का दौर है.’ विराट और रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. दोनों 2027 का विश्व कप खेलना चाहते हैं.इसके लिए दोनों काफी मेहनत कर रहे हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 22:45 IST
homecricket
कोहली-रोहित के लिए उम्र नंबर से ज्यादा कुछ नहीं, विदेशी खिलाड़ी ने गिनाई खूबी



