निराला समाज टीम जयपुर।
श्री अग्रवाल समाज समिति के त्रिवार्षिक चुनावों में इस बार त्रिकोणात्मक सघर्ष देखने को मिल रहा है। समाज के चुनाव लंबे अंतराल बाद 7 साल में हो रहे हैं। रविवार 19 मई को होने जा रहे चुनावों में करीब 40 हजार अग्रवाल बंधु अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए समाज की बागड़ोर अगले तीन साल के लिए किसी एक ग्रुप को सौपेंगे। चुनाव मैदान में इस समय प्रदीप मित्तल ग्रुप, अग्रवाल प्रगति ग्रुप और लखदातार ग्रुप मैदान में है। इनमें से लखदातार ग्रुप के हाथ अभी अग्रवाल समाज की बागड़ोर है और 7 वर्ष बाद चुनाव होने के कारण अंदरखाते विरोधाभास का सामना इस ग्रुप को करना पड़ रहा है।
वर्तमान परिपेक्ष्य में संजीव प्रकाशन वाले प्रदीप मित्तल का ग्रुप प्रचार-प्रसार सहित अग्रवाल समाज के मतदाताओं में बढ़त बनाए हुए है। इस ग्रुप का नेतृत्व कलेण्डर हाउस वाले राकेश गुप्ता कर रहे हैं।
दूसरे पायदान पर चल रहा है परिवर्तन की बयार के साथ अग्रवाल प्रगति ग्रुप और अंदर खाते विरोध को झेलते हुए लखदातार ग्रुप तीसरे नम्बर पर है। चुनाव मैदान में तीनों ही ग्रुप ने अपने 60 – 60 उम्मीदवार मैदान में उतारे है और तीन उम्मीदवार निर्दलीय रूप से पाला दे रहे हैं।
मतदान रविवार 19 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक महावीर स्कूल, सी-स्कीम जयपुर में पहचान पत्र के आधार पर होगा। मतदान के लिए 100 बूथ बनाए जाएंगे। मतदान के पश्चात उसी दिन मतगणना होने के पश्चात परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रदीप मित्तल ग्रुप की कमान जहां राकेश गुप्ता के हाथ है तो अग्रवाल प्रगति ग्रुप का संचालन आनन्द गुप्ता कर रहे हैं,वहीं लखदातार ग्रुप की कमान निवर्तमान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ावाले के हाथ है।
तीनों ही ग्रुप अपने पैनेल के सभी 60 सदस्यों के पक्ष में मतदान की अपील अग्रवाल समाज के मतदाताओं से कर रहे हैं। प्रत्येक मतदाता को अग्रवाल समाज की कमान तीन साल के लिए सौपने के लिए 183 में से 60 उम्मीदवारों का चयन करना है। साठ से ज्यादा प्रत्याशियों के चयन करने पर वह बैलेट निरस्त माना जाएगा।
तीनों ही ग्रुप समाज के बंधुओं को लुभाने के लिए अलग – अलग पार्टियां कर रहे हैं। मित्तल ग्रुप ने पारीक कालेज रोड पर गोविंद गार्डन, अग्रवाल प्रगति ग्रुप ने संग्राम कालोनी, लखदातार ग्रुप ने बी-5 पर अपने चुनाव कार्यालय खोल रखे हैं।