आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक रहेगी रद्द, हिसार व मथुरा पैसेंजर ट्रेन खातीपुरा तक ही चलेगी

कालू राम जाट/दौसाः जयपुर रेलवे जंक्शन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इससे जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर एयर कॉनकोर्स निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेन रद्द और कुछ आंशिक रद्द रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त और गाड़ी संख्या 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन भी 29 मई से 7अगस्त तक रद्द रहेगी.
दूसरी ओर गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर ट्रेन 29 मई से 7 मई तक खातीपुरा तक ही चलेगी. यानी यह ट्रेन खातीपुरा तक ही आएगी और वापसी में खातीपुरा से चलकर हिसार जाएगी.गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिंडा ट्रेन भी 29 मई से 7 अगस्त तक खातीपुरा स्टेशन तक आएगी और जाएगी. गाड़ी संख्या 04173 मथुरा-जयपुर पैसेंजर 12 मई से अगस्त तक खातीपुरा तक संचालित होगी.
कहां होगा ठहराव और रूट
यानी यह तीनों ट्रेन जयपुर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेंगी. कई ट्रेन परिवर्तित रूट से जाएंगी गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत ट्रेन 29 व 30 मई, 1, 8, 10 जून और 7 अगस्त को परिवर्तित रूट फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी होते हुए जाएगी और इस दौरान नारनौल, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव होगा.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर ट्रेन 28 से 31 मई, 7 व 9 जून और 6 अगस्त को परिवर्तित रूट रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा होते हुए संचालित होगी. यानी इस दरमियान रानीखेत ट्रेन न दौसा आएगी और न ही जाएगी. गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर और गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक परिवर्तित रूट रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा के रास्ते से आएगी व जाएगी.
Tags: Dausa news, Local18, Train Canceled
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 11:24 IST