Agriculture: मूली की इस वैरायटी की करें खेती, महीने भर में हो जाती है तैयार, 150 रूपए प्रति किलो तक है रेट

Last Updated:October 30, 2025, 05:23 IST
Red Radish Farming: राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही लाल मूली बाजार में दिखने लगी है. गोल आकार और लाल रंग वाली यह मूली केवल पहाड़ी और ठंडे इलाकों में उगाई जाती है. एक माह में तैयार होने वाली यह मूली 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रही है. इसमें मौजूद आयुर्वेदिक गुण आंखों की रोशनी बढ़ाने, सूजन कम करने और पाचन सुधारने में मददगार हैं.
ख़बरें फटाफट
सिरोही. सर्दियां शुरू होने के साथ ही राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के लिए लाल मूली भी बिकने के लिए बाजार में नजर आ रही है. सामान्य सफेद मूली से अलग ये मूली लाल रंग की और आकार में गोल गेंद जैसी होती है. इसकी खेती केवल पहाड़ी इलाकों में ठंडे स्थानों पर होती है. इस वजह से माउंट आबू में ये मूली ज्यादा दिखने को मिलती है. माउंट आबू के आबूरोड मार्ग पर कई जगहों पर ये मूली बेचने के लिए स्थानीय लोग दिख जाते हैं. इस मूली से यहां मसाला चाट बनाकर भी बेचा जाता है, जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है.
एक माह में तैयार हो जाती है लाल मूली
स्थानीय रहवासी मोहन सिंह ने बताया कि ये लाल मूली केवल माउंट आबू के पहाड़ी इलाकों में उगाई जाती है. माउंट आबू के उत्तरज, शेरगांव, ओरिया और अचलगढ़ में इसकी खेती होती है. लाल मूली के दाम सामान्य सफेद मूली से ज्यादा मिल जाते हैं. वर्तमान में ये 100 से 150 रुपए किलोग्राम के दाम में बिक रही है. इस लाल मूली की खेती का एक फायदा ये भी है कि ये महीने में पककर तैयार हो जाती है. इससे किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी है मददगार
ये लाल मूली सफेद मूली के मुकाबले शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है. इसके आयुर्वेदिक गुण इसे शरीर के लिए रामबाण बनाते हैं. सिरोही के सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि लाल मूली इस मूली में पाए जाने वाले पेलागोर्निडीन नामक तत्व पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में फायदेमंद होता है. ये मूली सूजन को कम करने के साथ ही पाचन को मजबूत करने में भी कारगर मानी जाती है. लिवर को स्वस्थ रखने और पीलिया में भी ये फायदेमंद होती है. इसके सेवन से एसीडिटी की दिक्कत भी नहीं होती है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 05:23 IST
homeagriculture
मूली की इस वैरायटी की करें खेती, 150 रूपए प्रति किलो तक है बाजार रेट



