Agriculture News : शिमला मिर्च की खेती से बदल गई किसान की किस्मत हो रही बम्पर कमाई! | #local18

There is a young farmer from Barabanki district who is earning good profits every year by growing capsicum and has become an example for other farmers, because the farmer is getting good profits at low cost in the cultivation of capsicum. Young farmer Manish Kumar, resident of Mahndabad village of Harak block area of Barabanki district, started the cultivation of capsicum on half a bigha of land. In which he made good profit. Today he is earning a profit of around Rs 2.5 to 3 lakh by cultivating capsicum in about three bighas..बाराबंकी जिले के एक युवा किसान है जिसने शिमला मिर्च की पैदावार कर अच्छा मुनाफा प्रतिवर्ष कमा रहे है और अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गये, क्योंकि शिमला मिर्च की खेती में कम लागत में अच्छा मुनाफा किसान को मिल रहा है. जिसके चलते जिले के कई किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर रहे है. बाराबंकी जिले के हरक ब्लॉक क्षेत्र के महन्दाबाद गांव के रहने वाले युवा किसान मनीष कुमार ने आधे बीघे जमीन पर शिमला मिर्च की खेती की शुरुआत की. जिसमे उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. आज वह करीब तीन बीघे में शिमला मिर्च की खेती कर लगभग ढाई से तीन लाख रुपये मुनाफा कमा रहे हैं