Agriculture News: बाड़मेर में कलम करके बनाई गई बेर की गोला किस्म, 750 पौधों से लाखों की हो रही कमाई !

Last Updated:February 18, 2025, 15:14 IST
Agriculture Tips: थार की बोरड़ी पर कलम करके गोला बेर को जोड़ा गया है, जिससे थार के रेगिस्तान में बेर का अच्छा उत्पादन हो रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र दांता के फार्म प्रबंधक रामअवतार पारीक के मुताबिक मरुस्थलीय भूभा…और पढ़ेंX
बेर
हाइलाइट्स
बाड़मेर में गोला बेर की बंपर पैदावार हो रही है.750 पौधों से लाखों की कमाई हो रही है.थार के रेगिस्तान में बेर का अच्छा उत्पादन हो रहा है.
बाड़मेर:- भारत पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर के कृषि विज्ञान केंद्र दांता में थार की बोरड़ी पर कलम करके गोला बेर को जोड़ा गया है. कुछ साल की मेहनत के बाद आज महज 750 पौधों से हर साल कृषि विज्ञान केंद्र दांता लाखों रुपये के गोला बेर की पैदावार कर रहा है. आज इन बेर की पैदावार का आलम यह है कि कृषि विज्ञान केंद्र दांता को इसके लिए खुली बोली का आयोजन करना पड़ता है, जो किसान इनकी सबसे ऊंची बोली बोलता है उसे इस पूरी पैदावार का मालिकाना हक दिया जाता है. आपको बता दें, कि थार के बियाबान में बेर की पैदावार पहले भी होती थी, लेकिन जोधपुर के काजरी अनुसंधान केंद्र से मिली कलम की तकनीक से मरुधरा के बाड़मेर के कृषि विज्ञान केंद्र ने बेर की उस किस्म को उगाया है, जिसे कभी थार ने देखा तक नहीं था.
बेर एक फायदेमंद पौधाआपको बता दें, कि साल 2024 में 5 लाख की बोली इस बार 8 लाख में गई है. कृषि विज्ञान केंद्र दांता के फॉर्म प्रबंधक रामअवतार पारीक के मुताबिक मरुस्थलीय भूभाग वाले बाड़मेर में बेर एक फायदेमंद पौधा है. केवीके दांता में गोला किस्म का बेर का अच्छा उत्पादन मिल जाता है. वह बताते है कि एक पेड़ से 50 किलो से लेकर 1 क्विंटल बेर का उत्पादन हो जाता है.
किसानों की आमदनी के लिए है फायदेमंदवहीं आपको बता दें, कि केवीके दांता में गोला किस्म के 750 पौधों से अच्छी आमदनी हो जाती है. इतना ही नहीं इन पौधों में बरसाती पानी ही दिया जाता है. इससे बेर का अच्छा उत्पादन होता है. रेगिस्तान में किसानों के लिए आमदनी व स्वास्थ्य के लिए बेर काफी फायदेमंद होता है. वह बताते हैं कि थार की बोरड़ी पर कलम करके गोला बेर को जोड़ा गया है, जिससे थार के रेगिस्तान में बेर का अच्छा उत्पादन हो रहा है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 15:14 IST
homeagriculture
बाड़मेर में कलम करके बनाई गई बेर की गोला किस्म, हो रही लाखों की कमाई