Agriculture News : राजस्थान में बेमौसम बरसात से किसानों की फसलें बर्बाद, अब सरकार देगी बीमा राहत!

Last Updated:October 31, 2025, 12:50 IST
Agriculture News : राजस्थान में बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और चक्रवात से फसलें बर्बाद होने के बाद किसानों के लिए राहत की खबर आई है. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि अब कटाई के बाद बारिश या ओलावृष्टि से खेत में सुखाई जा रही फसलें भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजे की पात्र होंगी.
राजस्थान में बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और चक्रवात के कारण किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने राहत की घोषणा करते हुए कहा है कि अब कटाई के बाद खेत में सुखाने के लिए रखी फसलों को अगर बारिश या ओलावृष्टि से नुकसान होता है, तो किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा.

राज्य के कृषि एवं उद्यानिकी सचिव राजन विशाल ने बताया कि यदि फसल कटाई के बाद 14 दिन की अवधि में असामयिक वर्षा या चक्रवात से खराब होती है, तो किसान बीमा क्लेम के पात्र होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे प्रभावित बीमित किसान को नुकसान की जानकारी 72 घंटे के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर देनी होगी.

राजन विशाल ने बताया कि कृषि विभाग ने सभी बीमा कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें प्राप्त प्रत्येक सूचना का तुरंत सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करनी होगी. इससे किसानों को समय पर बीमा लाभ मिल सकेगा.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत असामयिक वर्षा से खेत में सुखाई जा रही फसलों को हुए नुकसान पर व्यक्तिगत स्तर पर बीमा कवरेज उपलब्ध है. इसलिए किसानों को चाहिए कि वे सूचना देने में देरी न करें, ताकि नुकसान का सही आकलन हो सके और क्लेम की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके.

विभाग ने बताया कि किसान कृषि रक्षक पोर्टल, हेल्पलाइन 14447, बीमा कंपनी, जिला कृषि कार्यालय या संबंधित बैंक में जाकर भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं. इन माध्यमों से दी गई सूचना के आधार पर बीमा कंपनी द्वारा मौके पर सर्वे किया जाएगा और रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

कृषि सचिव ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को लेकर सतर्क रहें और नुकसान की स्थिति में तुरंत जानकारी दें. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद की जाएगी ताकि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके.

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में असामयिक वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का असर देखा गया है, जिससे खरीफ की फसलों के साथ-साथ कटाई के बाद रखी उपज को भी नुकसान पहुंचा है. सरकार की यह पहल किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है.
First Published :
October 31, 2025, 12:50 IST
homeagriculture
बेमौसम बरसात से फसलें चौपट, अब सरकार देगी किसानों को मुआवजा राहत



