Agriculture News: खेती बनी कमाई का जरिया… नागौर के किसान रबी सीजन में कमा रहे लाखों रुपये!

Last Updated:October 30, 2025, 13:34 IST
Agriculture News : नागौर का किसान अब आधुनिक तकनीक से खेती कर रहा है और रबी मौसम में गेहूं, चना, सरसों, जौ और जीरे जैसी फसलों से भरपूर मुनाफा कमा रहा है. उन्नत बीज, वैज्ञानिक तकनीक और मेहनत के बल पर नागौर के खेत अब हर मौसम में सोना उगल रहे हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है.

रबी मौसम में गेहूं नागौर की सबसे प्रमुख रूप से उगाई जाने वाली फसल है. यहां के किसान बड़े-बड़े खेतों में उन्नत किस्मों का गेहूं बोते हैं. आधुनिक ट्रैक्टर, थ्रेशर और हार्वेस्टर मशीनों के प्रयोग से खेतों में मेहनत कम और उत्पादन अधिक होता है. गेहूं की ऊंची उपज के कारण नागौर के किसान हर सीजन लाखों रुपये की आमदनी हासिल करते हैं.

खरीफ मौसम में बाजरा नागौर जिले की पहचान बन चुका है. यह फसल सूखा-सहनशील होती है और बहुत कम पानी में भी आसानी से उग जाती है. यहां की जलवायु और मिट्टी बाजरे की खेती के लिए बेहद अनुकूल है. किसान बाजरे से अनाज के साथ-साथ पशु चारे के रूप में भी लाभ कमाते हैं. इसके दाने पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण बाजार में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है.

जौ नागौर जिले की एक प्रमुख अनाज फसल है, जो सूखे और कम संसाधनों में भी आसानी से उगाई जा सकती है. यह फसल पशु आहार, बियर उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण में काम आती है. किसान न्यूनतम लागत में जौ की खेती कर स्थायी आय का साधन बना रहे हैं. मिट्टी और जलवायु के अनुसार इसकी खेती में जोखिम कम होता है, जिससे किसानों को भरोसेमंद उत्पादन मिलता है.

नागौर जिले का जीरा देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए प्रसिद्ध है. यह मसालों की श्रेणी की फसल रबी सीजन में बोई जाती है और किसानों को अच्छा मुनाफा देती है. उन्नत खेती तकनीक, सिंचाई प्रणाली और वैज्ञानिक तरीके के कारण नागौर में जीरे का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. यहां के किसान जीरे के निर्यात से हर साल लाखों रुपये की आमदनी कमा रहे हैं.

चना नागौर जिले की प्रमुख दलहनी फसल है, जो रबी मौसम में बड़े पैमाने पर बोई जाती है. यह फसल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में भी सहायक है, क्योंकि इसमें नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता होती है. किसान आधुनिक बीजों, ड्रिप सिंचाई और जैविक खाद का उपयोग कर चने की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि कर रहे हैं. अच्छी गुणवत्ता वाला चना किसानों को मंडी में ऊंचे भाव दिला रहा है.

सरसों नागौर की एक प्रमुख नकदी फसल है, जो किसानों के लिए आय का बड़ा जरिया बन चुकी है. यह फसल रबी सीजन में सबसे ज्यादा बोई जाती है. किसान हाइब्रिड बीजों का प्रयोग, संतुलित खाद और कीट नियंत्रण तकनीकों से उत्पादन बढ़ा रहे हैं. तेल मिलों और व्यापारियों से सरसों को अच्छे दाम मिलने के कारण किसान आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं और उनकी आय में लगातार वृद्धि हो रही है.
First Published :
October 30, 2025, 13:34 IST
homeagriculture
नागौर में रबी फसलों से किसानों की आय दोगुनी, कमा रहे लाखों रुपये



